स्व. रामदास अग्रवाल को दी श्रद्धांजलि

तहलका न्यूज,बीकानेर। अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के संस्थापक अध्यक्ष स्व.रामदास अग्रवाल की जयंती को अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन जिला बीकानेर ईकाई द्वारा वैश्य एकता दिवस के रूप में मनाया। इस अवसर पर ईकाई द्वारा गंगाशहर स्थित नंदी गौशाला में पशुओं को गुड़ एवं चारा खिलाया। इस अवसर पर बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के अध्यक्ष जुगल राठी ने कहा कि स्व अग्रवाल ने वैश्य समाज के सभी घटकों अग्रवाल ,जैन,माहेश्वरी,खण्डेलवाल,विजयवर्गीय जो कि अलग-अलग थे उन्हें एकजुट करने के लिए अपना जीवन समर्पण किया। आज हम उनकी जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते है। अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की महिला ईकाई संरक्षक एवं भाजपा जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़ ने कहा कि बताया कि वैश्य समाज का भारतीय अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण स्थान है। वैश्य समाज ना केवल व्यवसायिक अपितु समाज कल्याण के कार्यों में भी अग्रणी रहा है। श्रद्धेय रामदास  हम सभी के प्रेरणा पाथेय है। इस अवसर पर महामंत्री विजय बाफना के कहा कि श्रद्धेय रामदास जी जो कि राज्यसभा सांसद थे इन्होंने अपने जीवन को वैश्य एकता और सामाजिक समरसता में समर्पित किया। हमें इनके जीवन से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए।इस अवसर पर उपाध्यक्ष दिनेश महात्मा,मंत्री जेठमल नाहटा,महिला ईकाई प्रदेश उपाध्यक्ष सुमन जैन,जिला अध्यक्ष धनलक्ष्मी जैन,महामंत्री सरिता नाहटा,सरिता आंचलिया,स्वाती छाजेड़,शर्मिला चौरडिया,रेखा बंग,ज्योति विजयवर्गीय,गायत्री महात्मा,चन्द्रकला भूरा हरिकान्त एवं सौरभ छाजेड़ ने श्रद्धासुमन अर्पित किये ।