





तहलका न्यूज,बीकानेर।आरएलजी बालिका सशक्तिकरण संस्थान द्वारा अंतराष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में कच्ची बस्ती शिक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया|संस्थान अध्यक्ष डॉ.अर्पिता गुप्ता ने बस्ती के लोगों को समझाया की बेटियों को पढ़ाना, लिखाना,उन्हें बेहतर जीवन के लिए कामयाब बनाना किसी निवेश से कम नहीं है। बेटियों की पढ़ाई,उनका अच्छा स्वास्थ्य और उनकी सामाजिक सुरक्षा हमारे देश की सबसे अच्छी निवेश योजना जैसा है,जिसमें एक बार आपने अच्छा निवेश कर दिया तो फिर आपको आजीवन सामाजिक सुरक्षा जैसा अहसास मिलता रहेगा।शिक्षा जहां बदलते समय की सबसे बड़ी जरूरत है,वहीं वित्तीय स्वतंत्रता भी लड़के और लड़कियों सभी के लिए आज के बदलते युग की अहम जरूरत है।हमें बेटियों को समाज में उभरने के नए मौके देने ही होंगे।एक बेटी दो घरों को रोशन करती है।अच्छी शिक्षा पाकर जब बेटी अपने पैरों पर खड़ी होती है,तो वह न सिर्फ परिवार,बल्कि समाज में भी बेहतर संतुलन बनाने में अहम भूमिका निभाती है।साथ ही कुछ छोटी बच्चियों को डॉ.गुप्ता द्वारा अपने विद्यालय में निशुल्क प्रवेश दिया गया|इस अवसर पर संस्थान द्वारा बच्चियों को शिक्षण सामग्री(किताब,कॉपी,पेन,पेंसिल सेट),शिक्षण चार्ट,खाद्य सामग्री आदि वितरित की गई|कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यापिका स्नेहा शर्मा,शगुन,चैरिटेबल स्कूल की छात्राएं कनक,मिशिता,दिव्यांशी,ध्रुविका, अक़्सा,ऋषिका,ध्रुवी आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही|