तहलका न्यूज,बीकानेर।सनातन धर्म रक्षा मंच की ओर से 20 से 27 मार्च तक अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।इसमें द्वारका पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती महाराज भी तीन दिनों तक बीकानेर प्रवास पर रहेंगे। सनातन धर्म रक्षा मंच के सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित ने बताया की 20 से 27 मार्च तक श्रीमद् भागवत कथा, 108 कुण्डिय गौरी शंकर महायज्ञ का आयोजन होगा। इन धार्मिक कार्यक्रमाे में श्री द्वारका पीठाधीश्वर जगद्गुरु स्वामी सदानंद सरस्वती महाराज का सानिध्य मिलेगा। राजपुरोहित ने महाकुंभ प्रयागराज में जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती महाराज से मुलाकात कर बीकानेर आने का न्यौता दिया।जिसे गुरुदेव ने स्वीकार कर 25 से 27 मार्च तक का समय दिया। उक्त कार्यक्रम को लेकर 3 फरवरी को सनातन धर्म रक्षा मंच की संतोषानंद सरस्वती जी महाराज, पंडित योगेश बिस्सा के सानिध्य में मिटिग रखी गई है। जिसमें तैयारियों पर मंथन कर जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।इसके साथ ही पीबीएम हेल्प कमेटी की और से हर वर्ष होने वाले रक्तदान शिविर,गरीब महिलाओं को रोजगार हेतु सिलाई मशीनें भेंट ओर स्व राम सिंह देसलसर आत्मानंद गौरव सम्मान समारोह 26 मार्च को इसी आयोजन के साथ रखा जायेगा। जिसमें 101 सिलाई मशीनें भेंट की जाएगी।तो कला,पेंटिंग, शिक्षा,समाजसेवा,गौ सेवा में अग्रणी रहने वाले सर्व समाज के लोगों का स्व रामसिंह देसलसर आत्मानंद गौरव सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।