प्रतीक सोनी की घातक गेंदबाजी के सामने बिखरी दीप सा इलेवन नागौर,5 विकेट लेकर प्रतीक बने मैन ऑफ द मैच

तहलका न्यूज,बीकानेर। श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज द्वारा आयोजित स्वर्णकार प्रीमियर लीग के तीसरे दिन जय भैरूनाथ और द्वारकाधीश इलेवन बीकानेर ने अपने अपने मैच जीतकर टूर्नामेंट में आगे की राह बनाई। वहीं, नागौर की दीप सा इलेवन और गोल्डन क्लब पीपाड़ की टीमें टूर्नामेंट से बाहर हो गई। मीडिया प्रभारी अनिल सोनी ने बताया कि पहले मैच में गोल्डन क्लब पीपाड़ ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 124 रन बनाए जिसके जवाब में द्वारकाधीश ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 15 ओवर में मैच अपने नाम कर लिया। मैच में 3 विकेट लेने पर निर्मल तोषावड़ मैन ऑफ द मैच बने। दूसरे मैच में जय भैरूनाथ क्लब बीकानेर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 18 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 187 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। जवाब में दीप सा इलेवन नागौर की टीम 103 रन पर ऑल आउट हो गई, और जय भैरूनाथ ने 84 रन से शानदार जीत दर्ज की। इस मैच में स्वर्णकार समाज के उभरते हुए 16 वर्षीय लेग स्पिनर प्रतीक सोनी ने घातक गेंदबाजी करतें हुए अपने 4 ओवर के स्पेल में मात्र 21 रन देकर 5 विकेट चटकाए वही दिलीप मौसूण ने 14 गेंदों पर 39 रन की तेज पारी खेली। प्रतीक सोनी की गेंदबाजी के आगे नागौर की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्रतीक सोनी को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। स्वर्णकार प्रीमियर लीग में पहली बार 5 विकेट लेने पर समाज अध्यक्ष मनीष लांबा ने प्रतीक सोनी की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से ही समाज में छुपी हुई बेहतरीन प्रतिभाएं सामने आती हैं। इस दौरान अंपायर शुभम शर्मा और टीम के कप्तान दिलीप मौसूण ने प्रतीक सोनी को अपने ऑटोग्राफ की लेदर बॉल सौंपी। आज के मैचों में अंपायरिंग शुभम शर्मा और राजेंद्र पन्नू ने की वही कमेंट्री राहुल नागल ने की। इस दौरान कई समाज बंधु उपस्थित रहे।