तहलका न्यूज,बीकानेर।अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की यूथ विंग की ओर से आयोजित पहले बीकाजी यूनिटी क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में जैन सिटी टाइटंस ने खजांची वॉरियर्स को पांच विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया।रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र स्थित टर्फ 360 में रविवार देर रात दूधिया रोशनी में आयोजित फाइनल मुकाबले में खजांची वॉरियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित बारह ओवर में 121 रन बनाए।जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी जैन सिटी टाइटंस ने दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।जैन सिटी टाइटंस की ओर से सौरभ चांडक ने सर्वाधिक 74 रन बनाए।इसके बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल थे।उन्होंने कहा कि यूथ विंग द्वारा युवाओं को जोड़ने के उद्देश्य से सराहनीय कार्य किया है।उद्यम के साथ ऐसे आयोजन करना आपसी समन्वय और सौहार्द को बढ़ाते हैं।युवा एक-दूसरे को समझ और जान पाते हैं,जो कि सामाजिक एकता की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण होता है।उन्होंने कहा कि आज के दौर में ऐसे आयोजनों की आवश्यकता होती है।महासम्मेलन के जिलाध्यक्ष विनोद बाफना ने कहा कि वैश्य समाज के युवा प्रत्येक क्षेत्र में विशेष पहचान बना रहे हैं।कई युवा एंतरप्रेन्योर के रूप में आगे आ रहे हैं।इन सभी के विजन से अन्य युवाओं को रूबरू करवाने में भी ऐसे आयोजनों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। उन्होंने कहा कि सभी ने सकारात्मक भावना के साथ खेल का प्रदर्शन किया।यह अपने आपमें अच्छी उपलब्धि है।बीकाजी ग्रुप के संदीप अग्रवाल ने कहा कि खेल हमारे मन और मस्तिष्क में नई ऊर्जा का संचार करते हैं।हमें संघर्ष करना और चुनौती के समक्ष डटने की सीख देते हैं।उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को किसी ना किसी खेल में नियमित भागीदारी निभानी चाहिए।महासम्मेलन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य विजय प्रकाश बाफना ने बताया कि यूथ विंग द्वारा भविष्य में होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा का निर्धारण जल्दी ही किया जाएगा।विंग द्वारा युवाओं के लिए एक सेतु का कार्य किया जाएगा,जिससे वे सतत रूप से आगे बढ़ सकें।उन्होंने आंगतुकों का स्वागत किया।टूर्नामेंट संयोजक लोकेश करनाणी ने बताया कि पांच मैचों में 322 रन बनाने वाले शिखर पेड़िवाल को मैन ऑफ द सीरिज का पुरस्कार दिया गया।पांच मैचों में 8 विकेट लेकर बेस्ट बाॅलर का खिताब अंश चौपड़ा ने तथा शिखर पेड़िवाल ने बेस्ट बैटर का पुरस्कार हासिल किया। फाइनल मुकाबले का मैन ऑफ द मैच का अवार्ड सौरभ चांडक को दिया गया।वहीं विजेता टीम को एक लाख एक हजार तथा उप विजेता टीम को इक्यावन हजार रुपए नकद तथा ट्राॅफी भेंट की गई।सह संयोजक किशन अग्रवाल ने टूर्नामेंट का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया तथा सभी का आभार जताया।फाइनल मुकाबले में अम्पायर के रूप में सुनील आचार्य तथा कमेंटेटर के रूप में प्रकाश जैन ने अपनी सेवाएं दी।युवा अध्यक्ष मुदित ख़ज़ांची ने सभी का आभार जताया।इस दौरान भाजपा नेता रवि शेखर मेघवाल,सुभाष मित्तल,प्रमोद देवड़ा,सुशील बंसल,मोहन सुराणा,राजेश गोयल,विनोद गोयल,विनोद धानुका,जेठमल नाहटा,श्रीभगवान अग्रवाल,जुगल राठी,अमित डागा,सुमन जैन,सरिता नाहटा,ममता राठी,राधिका लोहिया,सरिता आंचलिया सहित वैश्य समाज से जुड़े प्रतिनिधि एवं दर्शक मौजूद रहे।