




तहलका न्यूज,बीकानेर।‘चालो-चालो रुणिचे धाम,बण जासी रे थारा काम, चाल रे भायला रुणिचे मनड़े ने थारे क्यों भिंचे, लगन लगी है ध्वाजाबंध सूं आगे बढ़ता जावे।Ó गायक सांवरमल रंगा के इस भजन की पंक्तियां सोमवार को नाल रोड पर गूंज रही थी,जहां लोक देवता बाबा रामदेवजी के प्रति अटूट श्रद्धा और आस्था का सैलाब उमड़ रहा था। अमावस्या होने के कारण बड़ी संख्या में श्रद्धालु सोमवार को रामदेवरा के लिए पैदल रवाना हुए।जैसलमेर जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर इन दिनों जातरू झूमते-नाचते, बाबा के गुनगान करते जा रहे हैं। वहीं पैदल यात्रियों की सेवा के लिए भी थोड़ी-थोड़ी दूरी पर सेवादार जोर-शोर से तैयार हैं। कई संस्थाओं के सेवा शिविर शुरू हो गए हैं। अलसुबह चार बजे से रात करीब 12 बजे तक और राष्ट्रीय राजमार्ग 15 पर रातभर ‘बाबा रामदेवÓ के जयकारों व डीजे पर भक्ति गीतों की गूंज रहती है। पंजाब,हरियाणा,चूरू,सुजानगढ़,हनुमानगढ़ के विविध गांवों व कस्बों के जातरूओं के कुछ देर बीकानेर में पड़ाव डालने के कारण नगर में भी मेले का सा माहौल नजर आ रहा है। पब्लिक पार्क,रतन बिहारी पार्क,गांधी पार्क,जवाहर पार्क सहित राष्ट्रीय राजमार्गों के पास के सार्वजनिक स्थल,मंदिर परिसर व धर्मशालाएं इन जातरुओं के विश्राम के साथ चहल-पहल के प्रमुख स्थल के रूप में विकसित हो गए।बीकानेर में विश्राम व कुछ देर ठहराव करने वाले जातरुओं द्वारा आवश्यक सामग्री की खरीदारी करने के कारण पचरंगी ध्वजा,’जय बाबेरीÓ ‘ध्वजा बंद धारी की जयÓ और बाबा रामदेवजी के घोड़े सहित चित्र अंकित टीशर्ट, टॉर्च,नेकर,बनियान,गले का दुपट्टा,चश्मा की भी कई अस्थाई दुकानें रामदेवरा के लिए जाने वाले मार्गों पर खुल गई हैं। करीब 500 से अधिक स्वयं सेवी संगठनों ने जातरूओं के लिए पेयजल, चिकित्सा, विश्राम, चाय, नाश्ता व खाने की व्यवस्था की है।
सेवादार भी है तैयार
रुणिचा जाने वाले पैदल यात्रियों की सुविधा के लिए लगाई जाने वाली खुला भंडारा, रानीसर बास के सेवादार आज रवाना हो गए। रानीसर बास स्थित खुला भंडारा के कार्यालय पर प्रमुख सेवादार संजय गहलोत के नेतृत्व में पूजा-अर्चना की गई। रामेश्वर भाटी, ओमप्रकाश भाटी, करणी सिंह भाटी, बाबू अग्रवाल, श्याम मारू समेत अनेक लोगों ने बाबा रामदेव की पूजा अर्चना की।ज्योत और प्रसाद वितरण के बाद बाबा रामदेव के जयकारे के साथ ट्रकों को रवाना किया गया। इन ट्रकों में राशन और टैंट का सामान भरा हुआ है। इससे पहले केवड़ा-इलायची युक्त शीतल पानी से भरा टैंकर रवाना किया गया था।खुला भंडारा सेवा समिति, रानीसर बास, बीकानेर की ओर से इस साल भी पैदल यात्रियों के लिए बीकानेर से 79 किलोमीटर माइल स्टोन पर सेवा लगाई जा रही है।सेवादार करणी सिंह भाटी ने बताया कि सेवा में चाय, नाश्ता, पानी, भोजन, मेडिकल की सुविधा, स्नान की सुविधा और यात्रियों के लिए हर संभव सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से यह सेवा बरसों से लगाई जा रही है। इसमें ओम प्रकाश भाटी,रामेश्वर लाल भाटी, प्रमेंद्र बाबू अग्रवाल, भंवर लाल गोदारा, वरिष्ठ पत्रकार श्याम मारू, संजय गहलोत, यथार्थ तंवर, नैतिक गहलोत, उम्मेद सिंह जांगिड़, तरुण खत्री, चिरायु, गौरी गहलोत,आकाश सिंह, श्रीमाधव, एक लव्य पारीक, तरुण सुथार और देवेन्द्र चांडक अपनी सेवाएं देंगे।द्वारिकाधीश सेवा समिति नत्थूसर बास, बीकानेर की ओर से इस साल भी पैदल यात्रियों के लिए सेवा लगाई जा रही है। यह सेवा बीकानेर से 98 किलोमीटर भोमिया जी थान से पहले नोखड़ा में लगाई जाएगी।द्वारिकाधीश सेवा समिति के मुख्य सेवादार अजय गहलोत ने बताया कि सेवा में चाय, नाश्ता, पानी, भोजन, मेडिकल की सुविधा, स्नान की सुविधा और यात्रियों के लिए हर संभव सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी। सेवादार गोरी शंकर भाटी ने बताया कि सभी के सहयोग से यह सेवा पिछले 17 वर्षों से लगातार लगाई जा रही है