





तहलका न्यूज,बीकानेर।दुर्गा माता मंदिर,जसुसर गेट पर चल रहे दुर्गाष्टमी महोत्सव के आज अंतिम दिन में जी टीवी सा रे गामा पा फेम जयवर्धन दाधीच द्वारा भजनों का कार्यक्रम हुआ महोत्सव के प्रथम दिन कोलकाता से पधारे प्रख्यात नृत्य निर्देशक मयूख भट्टाचार्य के निर्देशन में नवदुर्गा रास की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। इस अद्भुत सांस्कृतिक प्रस्तुति ने दर्शकों और भक्तजनों को मंत्रमुग्ध कर दिया था।समापन पर कार्यक्रम के आयोजक प्रकाश कुमार मोहता ने सभी श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज में भक्ति,संस्कृति और एकता का संदेश देते हैं।माता के भजनों की संगीतमयी प्रस्तुति से भक्तगण मंत्रमुग्ध हो गए