तहलका न्यूज,बीकानेर।गोपेश्वर बस्ती क्षेत्र स्थित भंवर लाल पुत्र रामनारायण मोदी बगेची मोदी कुंआ स्थितश्री जंगलेश्वर महादेव मंदिर परिसर में 23 मार्च से 108 कुंडीय श्री गौरी शंकर महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन होगा। महायज्ञ के लिए शनिवार को गोपेश्वर बस्ती स्थित भादाणी बगीची परिसर में पूजन और प्रायश्चित कर्म हुआ। यज्ञाचार्य के अनुसार महायज्ञ में शामिल हो रहे यजमान धर्मपत्नी सहित प्रायश्चित कर्म,हवन और पूजन किया। दसविध स्नान हुआ। यहां से महायज्ञ तक जलयात्रा निकाली जिसमें महिलाएं सिर पर मंगल कलश में जल लेकर जलयात्रा में शामिल हुआ। यजमानों का मण्डप में प्रवेश करवाया। पूजन में जयनारायण सोनी,जयशंकर मारु,ब्रह्मदेव मारु,वेद प्रकाश चांडक,गणेश कलवाणी सहित कई यजमान सपत्नीक शामिल हुए। सात दिवसीय धार्मिक अनुष्ठानों का आगाज आज प्रायश्चित कर्म,पूजन और जलयात्रा व मंडप प्रवेश के साथ हो गया। महायज्ञ के यज्ञाचार्य पंडित योगेश बिस्सा के अनुसार 23 से 29 मार्च तक होने वाले श्री गौरी शंकर महायज्ञ में 108 हवन कुंडों में वेद मंत्रों के उच्चारण के बीच आहुतियां दी जाएंगी। इसमें 121 वेदपाठी पंडित यजमानों की मदद करेंगे। कार्यक्रम के संयोजक सुरेन्द्र सिंह राजपुरोहित ने बताया कि 23 से 29 मार्च तक श्री जंगलेश्वर 108 कुंडी गौरी शंकर महायज्ञ श्रीमद् भागवत कथा महामंडलेश्वर आचार्य बजरंग दास जी महाराज की मधुर वाणी से कार्यक्रम का आगाज बीकानेर शहर के पांच द्वारा गोगागेट शितला गेट नथुसरगेट जसुस्सर गेट कोटगेट का पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसकी साथ ही शंकराचार्य का आगमन करने के लिए सनातन धर्म रक्षा मंच की टीम झंवरलाल टाक व अनिल सोनी झूमर सा रवाना हो गये है। कार्यक्रम में सनातन धर्म रक्षा मंच के सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित,संतोषानंद सरस्वती महाराज,यज्ञाचार्य पंडित योगेश बिस्सा,कमल कल्ला,प्रहलाद सिंह मार्शल,मदन पंवार,भागिरथ मल कुमावत,शिवलाल तेजी, एडवोकेट विवेक शर्मा,एडवोकेट बजरंग छींपा, झूमर सोनी,किशन लाल मोदी,इन्द्र सिंह राजपुरोहित, सहित अनेक कार्यकर्ता कार्यक्रम को लेकर तैयारियां मैं लगें हुए हैं
यज्ञाचार्य के अनुसार श्री गौरी शंकर महायज्ञ में यजमानों की ओर से सात दिनों में 1.51 लाख आहुतियां देवी-देवताओं के मंत्रों के बीच दी जाएंगी। इस दौरान भगवान गणेश, वरुण, वास्तु, नवग्रह, षोडश मातृका, 64 योगिनी, क्षेत्रपाल, शक्ति, भगवान शंकर सहित मण्डपस्थ देवी-देवताओं के लिए आहुतियां देने का क्रम चलेगा।
5 क्विंटल घी, 11 क्विंटल हवन सामग्री से आहुतियां
सात दिवसीय श्री गौरी शंकर महादेव में नित्य शाम 3.30 बजे से शाम 6.30 बजे तक आहुतियां देने का क्रम चलेगा। यज्ञाचार्य पंडित बिस्सा के अनुसार महायज्ञ के दौरान अनुमानत 5 क्विंटल घी,7 क्विंटल समिधा,11 क्विंटल हवन सामग्री तिल,जौ,गट आदि से 108 हवन कुण्डों में आहुतियां दी जाएंगी। महायज्ञ के लिए एक ट्रक गोबर के उपले भी मंगवाए गए हैं।शंकराचार्य का नगर भ्रमण होगा। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग उनके स्वागत के लिए मौजूद रहेंगे। इसी दौरान चरण पादुका पूजन, दीक्षा कार्यक्रम भी होगा। आयोजन के दौरान प्रतिदिन मध्याह्न 12 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक भागवत कथा का आयोजन होगा। महामंडलेश्वर बजरंग दास महाराज भागवत कथा का वाचन करेंगे। कार्यक्रम में भागीदारी के लिए शहर में भारी उत्साह दिख रहा है।