तहलका न्यूज,बीकानेर। निगर निगम के जमादार मुकेश गुजारती पर बोथरा कॉम्प्लेक्स के पास टैक्सी चालक ने चाकू से हमला कर दिया। जिससे जमादार के गर्दन व हाथ पर चोटें आई है। इस घटना का सफाई कर्मचारियों व जमादारों में विरोध करते हुए कोटगेट थाने में प्रदर्शन किया। इस दौरान जमादार एकता संघ के अध्यक्ष गणेश चंदेलिया,कर्मचारी नेता शिवलाल तेजी, राहुल जादुसंगत आदि सहित बड़ी संख्या में सफाई कर्मचारी नेता मौजूद रहे। विरोध के चलते सीओ सिटी हिमांशु शर्मा ने प्रदर्शनकारियों से बातचीत की और अज्ञात टैक्सी चालक के खिलाफ जानलेवा हमला करने,राजकार्य में बाधा डालने तथा एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करने की जानकारी दी। तब जाकर प्रदर्शनकारी शांत हुए। हालांकि अभी तक हमलावर पुलिस की पकड़ में नहीं आया है। इससे पहले घटना के विरोध में अध्यक्ष गणेश चंदेलिया ने तीन मांगे रखी थी। जिसमें आरोपी के खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने, जानलेवा हमला करने तथा एससी/एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाए, अगर इन तीन धारों में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई नहीं की गई तो कार्य बहिष्कार की चेतावनी भी दी थी।