तहलका न्यूज,बीकानेर। जनसंघ पार्टी के दीप प्रज्वलन कर्ता स्वर्गीय शेरे चाँदजी आचार्य की धर्मपत्नी का आज जयपुर के मानसरोवर स्थित आवास पर देवलोकगमन हो गया। श्रीमती कमलादेवी 98 वर्ष की थी। उनके नाती शिक्षाविद् सतीश चन्द्र व्यास ने बताया कि वे पिछले 6 माह से यू-के दीर्घकालीन प्रवास के बाद जयपुर लौटीं थीं। आप ने मजदूरों के मसीहा वरिष्ठ अधिवक्ता का जनहित कार्य हेतु जयपुर में कंधे से कंधा मिलाकर साथ दिया था। धर्मपरायण कमला दुर्गा की अनन्य भक्ता थी। जिनकी अंत्येष्टि सोमवार सुबह बीकानेर आचार्यों के चौक से चोखूँटी धाम 9 बजे रवाना होगी।