तहलका न्यूज,बीकानेर। खेत में पशुधन चराने की बात को लेकर एक महिला के साथ मारपीट का विडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसको लेकर अब पुलिस भी हरकत में आ गई है। मामला जिले के गजनेर थाना क्षेत्र के अक्कासर गांव का है। जहां खेत में पशु चराने की बात को लेकर एक बुजुर्ग द्वारा एक महिला को जेई से मारा गया है। जिसका विडियो भी सामने आया है। जिसमें आरोपी जेई और कस्सी जैसे औजारों से महिला पर हमला करते दिखाई दे रहे हैं।सूचना मिलते ही गजनेर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को राउंडअप कर लिया है। बताया जा रहा है कि यह विवाद ज़मीन को लेकर था,जिसमें दोनों पक्षों के बीच पहले से ही तनाव था। पीडि़ता के परिवार ने आरोप लगाया है कि महिला को जानबूझकर निशाना बनाया गया और गंभीर चोटें पहुंचाई गईं।फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और वायरल वीडियो को भी सबूत के तौर पर संज्ञान में लिया गया है।