तहलका न्यूज,बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ थानान्तर्गत कार व जीप की भिड़ंत में दंपति घायल हो गये है। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद पीबीएम अस्पताल ले जाया गया। जानकारी मिली है कि शुक्रवार रात स्टेट हाईवे पर क्षेत्र के गांव रीड़ी के पास एक जीप एवं कार की टक्कर हो गई। मारूति स्विफ्ट कार सवार बीकानेर निवासी परिवार सालासर दर्शन करते हुए जयपुर के लिए जा रहे थे। श्रीडूंगरगढ़ से आगे रीड़ी से करीब 1 किमी पहले उनकी टक्कर सामने से आ रही जीप से हो गई। दुर्घटना में कार में सवार 62 वर्षीय मोहनलाल शर्मा एवं उनकी पत्नी शांतिदेवी शर्मा घायल हो गए। घायल मोहनलाल शर्मा बीकानेर के सांध्य कालीन समाचार पत्र दैनिक राजस्थानी चिराग के सम्पादक है। जिनके सिर पर गंभीर चोटें आई है। वहीं उनकी पत्नी शांति देवी का हाथ फैक्चर हुआ है। दुर्घटना की सूचना पर अब्दुल कलाम सोसायटी के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे एवं घायलों को श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय लेकर आए। यहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बीकानेर के पीबीएम अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया। हालांकि कार के एयर बैग खुलने से बड़ी गंभीर चोटें नहीं है। घायल वरिष्ठ पत्रकार मोहनलाल शर्मा से जब हमारे संवाददाता ने बातचीत की तो उनका कहना था कि गलत दिशा में खड़ी जीप ने उनकी कार को जानबुझकर टक्कर मारी है। इससे पहले भी एक बोलेरो गाड़ी काफी देर से कभी उनकी कार के आगे तो कभी पीछे चल रही थी। शर्मा ने बताया कि सड़क के बायी ओर धोरों पर खड़ी जीप ने बिना लाइट का इस्तेमाल किये उनकी कार को जोरदार टक्कर मारी। इससे शर्मा को इस बात का अंदेशा है कि उनका एक्सिडेंट करवाने की नीयत से जीप द्वारा टक्कर मारी गई। इसको लेकर उन्होंने पुलिस के उच्चाधिकारियों को परिवाद भी दिया है। फिलहाल पुलिस सभी ऐगल से इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।