



तहलका न्यूज,बीकानेर। जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन बीकानेर चैप्टर द्वारा तीन दिवसीय द ब्राइडल स्टोरी (लग्जरी लाइफ एग्जिबिशन) का शुभारम्भ 12 सितम्बर को होगा। उक्त आयोजन के पोस्टर का विमोचन जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि द्वारा किया गया। इस दौरान जीतो चैयरपर्सन जयचंदलाल डागा,सैक्रेट्री पुनेश मुशरफ,विपुल कोठारी,कुनाल कोचर व लेडिज विंग चैयरपर्सन ममता रांका व सैक्रेट्री रजनी नाहटा की उपस्थिति रही। द ब्राइडल स्टोरी (लग्जरी लाइफ एग्जिबिशन) कार्यक्रम की संयोजक शारदा डागा ने बताया कि 12-13-14 सितम्बर को पार्क पैराडाइज में आयोजित होगी।