



तहलका न्यूज,बीकानेर। जिले के लूणकरणसर थाना इलाके में एक मकान से अज्ञात चोर 20 लाख रूपये के जेवर और नकदी चुरा ले गये। चोरी की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई। जानकारी मिली है कि वार्ड 32 में रहने वाले शीशपाल जाट के मकान में शुक्रवार की मध्य रात्रि में अज्ञात चोरों ने दीवार फांदकर घर में प्रवेश किया। चोर ने कमरे का ताला तोड़कर बक्सों से 15-20 हजार रुपए नकद चोरी किए। इसके साथ ही सोने चांदी के करीब 20 लाख के करीब के जेवरात चुरा लिए। चोरी का पता शनिवार की सुबह तब चला,जब शीशपाल की पत्नी द्रौपदी ने मुख्य दरवाजा और कमरे का गेट खुला देखा।
हिसाब किताब की डायरी भी ले गए
घटना के समय घर के मालिक शीशपाल अपनी पत्नी द्रौपदी और अपने दो बच्चों के साथ बरामदे में सो रहे थे। पीडि़त शिशपाल जाट के अनुसार चोर ने घर से एक सोने की मोहर करीब दस तोला,एक सोने का एक कड़ा करीब दो तोला, चार सोने की अंगूठी जिसमे एक अंगूठी पर भागीरथ नाम भी अंकित है,चार जोड़ी चांदी की पाजेब वजन करीब 900 ग्राम, एक जोड़ी सोने के झुमके करीब डेढ़ तोला,एक जोड़ी सोने की बाली व एक जोड़ी सोने के लूंग व छोटे मोटे बच्चों के फुलडे सहित 15-20 हजार रुपए नगदी व हिसाब किताब की डायरी अज्ञात चोर चोरी कर ले गए।पुलिस को सूचना मिलते ही थानाधिकारी गणेश कुमार स्वंय मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना करने के साथ ही बीकानेर से डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम को बुलाकर घटना स्थल से साक्ष्य इक_ा किए।
सीसीटीवी में कैद हुआ घटनाक्रम
पुलिस ने पड़ौसी के घर में लगे सीसीटीवी कैमरों में दो अज्ञात चोर शीशपाल के घर के पीछे की दीवार के पास 2 बजकर 27 मिनट पर खड़े दिखाई दिए। पीछे की दीवार से एक चोर घर घुसा और 35 मिनट बाद एक सफेद कपड़े की पोटली दीवार के पास खड़े युवक को देता है। ये सारा घटनाक्रम सीसीटीवी फुटेज में कैद है। थानाधिकारी ने बताया कि पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है और अपराधियों को पकडऩे के लिए कई टीमें लगाई गई हैं।