तहलका न्यूज,बीकानेर। जिले के जामसर थाना क्षेत्र में कबाड़ की फैक्ट्री में आग लग गई। जिससे वह पूरी तरह जलकर राख हो गई। जानकारी मिली है कि खारा इंडस्ट्रियल एरिया में देर रात कबाड़ की फैक्ट्री में आग लग गई। गनीमत रही कि उस समय फैक्ट्री के अंदर कोई नहीं था, ऐसे में जनहानि नहीं हुई। काम के वक्त हादसा होता तो यहां मजदूर भी चपेट में आ सकते थे।खारा इंडस्ट्री एरिया में सुबह आग लगने का पता चलने ही आसपास के लोगों ने पुलिस को फोन किया। देखते ही देखते आग ने विकाराल रूप लेना शुरू कर दिया। हालांकि आग की लपटें पड़ौस के बासूका नाथ प्राइम फूड प्रोडेक्ट तक भी पहुंच गई। किन्तु कानासर एम्यूनिशन डिपो की फायर यूनिट ने तत्काल आग पर काबू पा लिया। जिससे इस फैक्ट्री में नुकसान नहीं हुआ। फायर ब्रिगेड की सात गाडिय़ों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का काम शुरू कर दिया। काफी देर तक पानी डालने के बाद भी आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका। करीब आठ-नौ बजे तक आग जलती रही। इसके बाद इस पर काबू पाया जा सका। फिलहाल आग बुझ चुकी है लेकिन रुक रुककर लपटें बाहर आ रही है।जामसर थानाधिकारी इंद्र कुमार भी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए थे। बड़ी संख्या में लोग भी मौके पर एकत्र है। फिलहाल ये पता लगाया जा रहा है कि आग कैसे लगी? प्रथम दृष्ट्या ये ही माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है। इस आगजनी की घटना में भारतीय सेना के साथ कानासर एम्युनिशन डिपो की फायर यूनिट के ऑफिसर भागीरथ सिंह डोटासरा व उनकी टीम तथा अग्निशन सेवा की टीमों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।