तहलका न्यूज,बीकानेर। छोटी काशी बीकानेर के प्रख्यात युवा ज्योतिषाचार्य राकेश हर्ष को विश्व संस्कृति एवं पर्यावरण संरक्षण आयोग,नई दिल्ली ने डॉक्टर ऑफ एस्ट्रॉलॉजी की उपाधि प्रदान की है। विगत 28 जून को आयोग ने नई दिल्ली के शाह ऑडिटोरियम में आयोजित एक भव्य समारोह में देश की अनेक शख्सियतों को उनके विशिष्ट योगदान के लिए यह पी एच डी की उपाधि प्रदान की। इस समारोह के मुख्य अतिथि फिल्म अभिनेता बिन्दू दारासिंह एवं विशिष्ट अतिथि भारतीय नौसेना के एडमिरल कमांडेंट विजयशंकर थे। इस कार्यक्रम में बॉलीवुड और उद्योग जगत की अनेक जानी- मानी हस्तियां मौजूद रही। गौरतलब है कि ज्योतिषाचार्य राकेश हर्ष पिछले तीन दशक से ज्योतिष क्षेत्र में सक्रिय हैं।