



तहलका न्यूज,बीकानेर। एक शिष्य की अपने गुरू के प्रति आस्था इस हद तक हो सकती है कि उनकी याद को चिरस्थायी रखने के लिये उस मंदिर में मूर्ति स्थापना करवाई जा रही है। जिसका निर्माण में उनकी अहम भूमिका रही हो। जी हां हम बात कर रहे है कि प्रमुख व्यवसायी अशोक मोदी की। जिन्होंने अपने गुरू ज्योतिषाचार्य स्व अशोक थानवी की स्मृति को सदैव रखने के लिये श्रीरामसर रोड स्थित खाटू श्याम मंदिर में उनकी मूर्ति की स्थापना 6 अगस्त को की जाएगी। मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कर्म कांडी पंडित नथमल पुरोहित के सान्निध्य में की जा रही है। इससे पूर्व मंगलवार को भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं और पुरुषों ने हिस्सा लिया। साथ ही हवन पूजन किया गया। इस शोभायात्रा में स्व अशोक थानवी की प्रतिमा के साथ उनके अनेक शिष्य भी उपस्थित रहे। गौरतलब रहे कि इसी मंदिर में लक्ष्मीनाथ जी,दुर्गामाता,भगवान भोलेनाथ का मंदिर भी है,जहां सैकड़ों श्रद्धालु प्रतिदिन दर्शन के लिए आते है।शोभायात्रा में लोटस डेयरी के प्रबंध निदेशक अशोक मोदी,आनंद थानवी,अरविंद थानवी,अजय बिस्सा,राजू आचार्य,आनंद प्रकाश रंगा,योगेश बोडा,लोकेश बोडा,भंवर गहलोत,विक्की मोदी,गौरी शंकर,विक्रम कल्ला,विजय हर्ष सहित अनेक शिष्य उपस्थित रहे।