तहलका न्यूज,बीकानेर। श्री मेढ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के 11 जून को अध्यक्ष पद के लिये होने वाले चुनाव को लेकर प्रत्याशियों में जोर अजमाईश जारी है। इस दौरान प्रत्याशी जनसंपर्क में जुटे हुए है और अपना विजन समाज के गणमान्यों के सामने रख रखे है। अध्यक्ष पद का चुनाव लडऩे वाले हुकमचंद कांटा ने भी प्रेस वार्ता कर अपने चुनाव लडऩे के उद्देश्य को स्पष्ट करते हुए कहा कि समाज के सर्वांगीण विकास के लिए चुनाव मैदान में उतरे हैं। जो काम पिछले कार्यकाल में अधूरे रहे गये थे। उनको पूरा करना भी पहली प्राथमिकता रहेगी। इसके अलावा कोरोना काल के दौरान कामकाज प्रभावित हुआ। उससे समाज के युवा बेरोजगार हुए। उनको पुन:मुख्य धारा में लाने के साथ साथ गांवों से शहर में पढऩे आने वाले विद्यार्थियों के लिये छात्रावास बने यह भी प्रयास रहेंगे। कांटा ने कहा कि स्वर्णकार बोर्ड के गठन के लिये भी सरकारों से प्रयास किये जाएंगे। उन्होंने कहा कि रोजगार के क्षेत्र में बीकानेर हक बने और युवा पीढ़ी को रोजगार मिले तथा सामाजिक कुरीतियों को दूर करना उनका मकसद है। इसके लिये समाज के मौजिजों के आग्रह पर वे चुनावी समर में कूदे है। कांटा ने सभी से शांतिपूर्वक चुनाव में भागीदारी निभाने की अपील भी की।

मौसूण परिवार ने दिया समर्थन
स्थानीय गीता रामायण पाठशाला के पास स्थित मौसूण परिवार की कोटडी में श्री क्षत्रिय मैढ स्वर्णकार समाज के प्रतिष्ठित दुर्गाराम मौसूण परिवार ने प्रत्याशी हुकमाराम कांटा को समर्थन देने की बात कही। इस दौरान पूरे दुर्गाराम मौसूण परिवार के साथ-साथ समाज के गणमान्य जनों ने कांटा का शॉल,साफा पहनाकर व करणी माता का छायाचित्र भेंट कर अभिनंदन किया गया। प्रत्याशी हुकमाराम कांटा ने समाज से अपील करते हुए कहा कि आगामी 11 जून को होने वाले चुनाव में उन्हें मतदान देकर समाज विकास के साक्षी बने।समारोह में आज राधा किशन,पूनमचंद,जुगल नारायण, शिवनारायण,राजेंद्र,महेंद्र मोहन,सुरेंद्र मोहन,जितेंद्र,श्रीकांत,मनीष,कपिल,रामजी श्यामजी,शुभम,आशीष, कृष्णा,विकास,अभिषेक,नरेंद्र,विष्णु,मोहित,अरुण,निर्मल मोहन,हरीश,रामदेव,विजय मोहन,अंशुमन,कार्तिक,परम,पहलवान नंदलाल,श्याम सुंदर एवं समस्त मौसूण परिवार मौजूद रहा।