





तहलका न्यूज,बीकानेर।महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय नाल रोड़ स्थित कुलदेवी डेहरु माता मंदिर में चल रहे नवरात्रा की महाष्टमी को आज कोषाध्यक्ष मास्टर पवन पुरोहित ने बताया कि डेहरू माता मंदिर में डेहरु माता सेवा समिति के तत्वाधान में कन्या पूजन किया गया जिसमें अनिल पुरोहित सेवादार, गिरिराज जी पुरोहित,नवरत्न पुरोहित ( नागू भा) व अन्य भक्तों ने सक्रिय भागीदारी निभाई ।