




तहलका न्यूज,बीकानेर।अमन कला केंद्र द्वारा बुधवार को टाउन हॉल में हिंदी सिनेमा के जाने-माने गीतकार इंदीवर की पुण्यतिथि व संगीतकार गीतकार रविंद्र जैन के जन्मदिवस जयंती के अवसर पर कार्यक्रम गीत गाता चल ओ साथी गुनगुनाता चल आयोजित किया गया संस्था के अध्यक्ष एम रफीक कादरी ने बताया की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एन डी रंगा अध्यक्ष सखा संगम थे कार्यक्रम की अध्यक्षता संयुक्त रूप से राजाराम धारणिया ऑटोमोबाइल के डायरेक्टर रामरतन धारणिया व डॉ प्रवीण चतुर्वेदी ने की विशिष्ट अतिथि डॉ जैनुल आबेदीन डॉ दिनेश शर्मा नरेन्द्र नांद सिंह समुद्र राठौड़ संजीव एरन डॉ हिमांशु दाधीच सुशील यादव यशबंशी माथुर थे अनवर अजमेरी ने बताया कि बीकानेर के जाने-माने गायक कलाकार सिराजू दिन खोखर अहमद हारून कादरी इकरामुद्दीन करी एम रफीक कादरी ख्वाजा हसन कादरी राजेश अरोड़ा डॉ दिनेश शर्मा राजेंद्र बोथरा ललित शर्मा अनीस खैरादी कौशल किशोर शर्मा अशोक सोनी जसमतिया समुद्र सिंह राठौड़ अनवर अजमेरी संजीव एरन यशबंशी माथुर डॉ प्रवीण चतुर्वेदी डॉ तपस्या चतुर्वेदी दीपक खत्री आदि कलाकारों ने संगीतकार गीतकार रविंद्र जैन व गीतकार इंदीवर के गीत प्रस्तुत कर श्रद्धांजलि अर्पित की कार्यक्रम का संचालन एम रफीक कादरी ने किया