तहलका न्यूज़,बीकानेर । पी एम श्री केन्द्रीय विद्यालय नंबर 3 वायु सेना नाल बीकानेर में सी बी एस ई 2025 की परीक्षा में कक्षा 10 एवं 12 में विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया। प्राचार्य श्री नरसी लाल के मार्गदर्शन शिक्षकों और विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत और लगन के परिणामस्वरूप कक्षा 10 एवं 12 का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा।कक्षा 10 में कुल 13 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए तथा कुल विद्यार्थियों 68 में से 44 विद्यार्थियों ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए कक्षा 12 में 5 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए तथा 25 विद्यार्थियों ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। प्राचार्य श्री नरसी लाल ने श्रेष्ठ परिणाम लाकर विद्यालय का नाम रोशन करने पर कहा कि यह सभी शिक्षकों, विद्यार्थियों, एवं अभिभावकों द्वारा की गई कड़ी मेहनत का फल है इसके लिए सभी धन्यवाद के पात्र है।