तहलका न्यूज,बीकानेर। शहर के जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना इलाके में गुरूवार रात हुई चाकूबाजी की घटना में युवक घायल हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार रात वल्लभ गार्डन में 8-10 युवकों के बीच हुए आपसी कहासुनी के बाद चाकूबाजी हुई। इस दौरान गणेश नामक युवक ने चाकू निकाल लिया। इस घटना में सर्वेश नामक युवक घायल हो गया। थानाधिकारी विक्रम तिवाड़ी ने बताया कि सर्वेश के सिर के पीछे के हिस्से पर चोट लगी है। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया,जहां इलाज के बाद उसे डिस्चार्ज कर दिया गया है।तिवाड़ी ने बताया कि चाकू चलाने का आरोप गणेश नामक युवक पर है,जो बदमाश प्रवृत्ति का बताया जा रहा है। पुलिस उसक ी सरगर्मी से तलाश कर रही है।​फिलहाल विवाद के वास्तविक कारणों का पता नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि आखिर इतनी बड़ी संख्या में युवक वहां क्यों जमा हुए और झगड़े वजह क्या थी।