जयपुर। राजस्थान का मौसम अचानक बदल गया है। एक दिन पहले तक प्रदेश के सभी जिलों में लोग प्रचंड गर्मी और तीव्र लू में झुलस रहे थे। अब आंधी और बारिश ने लोगों को गर्मी से बड़ी राहत दी है। जयपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में शनिवार को बारिश हुई और आंधी चली। तेज हवाओं और बारिश में गर्मी अचानक गायब हो गई। शनिवार की रात्रि भी सुहानी और ठंडी रही। मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को भी प्रदेश के कई जिलों में आंधी और बारिश का दौर जारी रहेगा।
12 जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम केंद्र जयपुर की ओर से प्रदेश के 12 जिलों में आंधी और बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। जिन जिलों में अलर्ट जारी किया गया है। उनमें अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक, चूरू, हनुमानगढ़ और गंगानगर शामिल है। मौसम विभाग के अनुसार इन जिलों और आसपास के क्षेत्रों में 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावनाएं हैं। साथ ही हल्की से तेज बारिश हो सकती है।
पिछले 24 घंटे में राजस्थान के प्रमुख शहरों का तापमान
गंगानगर में 46.2 डिग्री सेल्सियस
कोटा में 46.1 डिग्री सेल्सियस
करौली में 45.9 डिग्री सेल्सियस
धौलपुर में 45.4 डिग्री सेल्सियस
पिलानी में 44.4 डिग्री सेल्सियस
वनस्थली में 44.1 डिग्री सेल्सियस
अंता बारां में 43.8 डिग्री सेल्सियस
बीकानेर में 43.4 डिग्री सेल्सियस
चूरू में 43.4 डिग्री सेल्सियस
फतेहपुर में 43.3 डिग्री सेल्सियस
जैसलमेर में 43.0 डिग्री सेल्सियस
जयपुर में 42.6 डिग्री सेल्सियस
चित्तौड़गढ़ में 42.6 डिग्री सेल्सियस
अजमेर में 42.0 डिग्री सेल्सियस
सीकर में 42.0 डिग्री सेल्सियस
बाड़मेर में 42.0 डिग्री सेल्सियस
जोधपुर में 41.3 डिग्री सेल्सियस
भीलवाड़ा में 41.0 डिग्री सेल्सियस
जालौर में 40.9 डिग्री सेल्सियस
डूंगरपुर में 39.6 डिग्री सेल्सियस
अलवर में 39.2 डिग्री सेल्सियस
डबोक में 38.6 डिग्री सेल्सियस
सिरोही में 37.4 डिग्री सेल्सियस
माउंट आबू में 31.0 डिग्री सेल्सियस