तहलका न्यूज,बीकानेर। माली सैनी सामूहिक विवाह संस्थान द्वारा तीन दिवसीय ‘गौरव गाथा माली सैनी समाज रत्न सम्मान समारोह का आयोजन 12,13 और 14 सितंबर को किया जाएगा। इस समारोह में दो हजार से अधिक सामाजिक बंधुओं और प्रदेशभर से 60 शख्सियतों को सम्मानित किया जाएगा। यह आयोजन गोपेश्वर बस्ती स्थित शिव पार्वती मंदिर में होगा। पत्रकारों को जानकारी देते हुए संस्थान के अध्यक्ष कन्हैया लाल भाटी ने बताया कि इस आयोजन में न केवल बीकानेर,बल्कि पूरे राजस्थान के समाज के वरिष्ठजन और गणमान्य व्यक्तियों को भी बतौर अतिथि आमंत्रित किया जाएगा। साथ ही, बीकानेर जिले की उन सभी प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने अपनी कार्यक्षमता और उपलब्धियों से समाज का नाम गौरवान्वित किया है।

तीन श्रेणियों में होगा सम्मान
अध्यक्ष भाटी ने बताया कि सम्मान समारोह का मुख्य उद्देश्य समाज के प्रेरक व्यक्तित्वों को पहचानकर उन्हें सम्मानित करना है ताकि अन्य लोग उनसे प्रेरणा ले सकें। यह सम्मान तीन मुख्य श्रेणियों में दिया जाएगा

प्रतिभा रत्न: यह सम्मान शैक्षणिक,व्यावसायिक,रचनात्मक और खेल के क्षेत्र में विशेष उपलब्धियां हासिल करने वालों को दिया जाएगा। इसमें 75 % से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थी, प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित, खिलाड़ी, कलाकार,डॉक्टर,इंजीनियर और प्रशासनिक अधिकारी शामिल होंगे।

प्रेरणा रत्न: यह श्रेणी उन व्यक्तियों को समर्पित है जिन्होंने संघर्ष,साहस और समाज में सकारात्मक बदलाव लाकर दूसरों को प्रेरित किया है। इसमें संघर्ष से सफलता पाने वाले,आत्मनिर्भर महिलाएं,दिव्यांग व्यक्ति,उद्यमी,पत्रकार और राजनेताओं को सम्मानित किया जाएगा।

समाजसेवा रत्न: इस श्रेणी में सामाजिक कार्यकर्ताओं, ज़रूरतमंदों की सहायता करने वालों,पर्यावरण,पशु सेवा,आपदा सेवा और सामाजिक जागरूकता जैसे कार्यों में योगदान देने वालों को सम्मानित किया जाएगा।

पोस्टर का हुआ विमोचन
प्रेस वार्ता में के दौरान तीन दिवसीय कार्यक्रम के पोस्टर का भी विमोचन किया गया। इस मौके पर अध्यक्ष के अलावा ओमप्रकाश पंवार,सांगीलाल गहलोत,राजकुमार,प्रेम कुमार गहलोत,राकेश सांखला सहित अनेक जने मौजूद रहे।