तहलका न्यूज,बीकानेर। सरकार की सौ दिवसीय कार्ययोजना के तहत चलाएं गये एरिया डोमिनेन्स कार्रवाई के तहत कोटगेट व एमपी थाना पुलिस ने अलग अलग मामलों में 26 जनों को धरदबोचा है। इनमें एनडीपीएस एक्ट,शांति भंग,चालानशुदा,आदतन आरोपी व वांछित अपराधी शामिल है। जानकारी के अनुसार कोटगेट थाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के प्रकरणों में तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है तो इसी एक्ट में 7 चालानशुदा अपराधियों की डोजियर खोली गई है। वहीं भरण पोषण के 12 गिरफ्तारी वारंटों में वांछित मो अयूब व तीन वारंटों में वांछित पप्पू तंवर को पकड़ा है। एक दिवसीस अभियान के तहत थाना स्तर पर गठित पांच टीमों में 25 पुलिस अधिकारी व जवानों द्वारा 20 स्थानों पर दबिश देकर 16 जनों को पकड़ा है।

इनकी हुई गिरफ्तारी
टीम ने नायकों के मोहल्ला निवासी 20 वर्षीय योगेश नायक,26 वर्षीय विकास नायक,22 वर्षीय प्रेम नायक,28 वर्षीय श्यामलाल नायक,19 वर्षीय कैलाश नायक,33 वर्षीय विनोद नायक,32 वर्षीय धन्नाराम नायक,25 वर्षीय राजू नायक,ब्रान्दाबास निवासी 24 वर्षीय शंभू खांन,गोगागेट क्षेत्र 24 वर्षीय निवासी आकाश पंडित,बड़ी गुवाड़ निवासी 22 वर्षीय मुकेश वाल्मिकी,बागीनाड़ा निवासी 28 वर्षीय मुर्शरफ समेजा,गुलजार बस्ती निवासी 51 वषी्रय मो अयूब,गोगागेट वाल्मिकी निवासी 26 वर्षीय अंकुर जावा,चौतीना कुंआ निवासी 50 वर्षीय पप्पू तंवर को गिरफ्तार किया है।

मुक्ता प्रसाद थाना पुलिस ने 10 जनों को पकड़ा
उधर मुक्ताप्रसाद थाना पुलिस की टीम ने एनडीपीएस एक्ट के तहत 2 प्रकरण दर्ज कर 2 जनों को पकड़ा। तो 2 जनों की डोजियर खोली। अभियान के तहत शांति भंग करने पर 8 गैरसायलान को धारा 151 सी आरपीसी में गिरफ्तार किया है। अभियान के तहत थाना स्तर पर गठित तीन टीमों में 20 पुलिस अधिकारी व जवानों ने 20 स्थानों पर दबिश देकर दस को पकड़ा। पकड़े गये आरोपियों में चुंगी चौकी गजनेर रोड निवासी 23 वर्षीय विशाल विश्नोई,खींदासर निवासी 54 वर्षीय देवीलाल विश्नोई,बड़ा बाजार निवासी 29 वर्षीय सौरभ मोदी,सूर्य कॉलोनी निवासी 24 वर्षीय दीपक भामा,नत्थूसर गेट बाहर निवासी 26 वर्षीय निवासी अजय सेवग,बंगलानगर निवासी 28 वर्षीय निवासी रामस्वरूप जाट,सूडसर निवासी 24 वर्षीय ओमप्रकाश जाट,बंगला नगर निवासी 22 वर्षीय चन्द्रप्रकाश जाट,जीवननाथ बगेची निवासी 25 वर्षीय पवन विश्नोई,चुंगी चौकी निवासी 22 वर्षीय आनंद चौधरी को गिरफ्तार किया है।