
तहलका न्यूज,बीकानेर।सनातन धर्म रक्षा समिति के बैनर तले 22 से 28 फरवरी तक श्रीमद् भागवत कथा होगी। कथा का वाचन पूज्या दीदी मां साध्वी ऋतुंभरा करेंगी। श्रीमद् भागवत कथा के साथ ही 51 कुंडीय श्रीमद्भागवत कथा और विश्व शांति महायज्ञ में पधारने के लिए भामाशाह और उद्योगपति नरसी कुलरिया को पीले चावल का कलश भेंट किया। इसके साथ ही शाल ओढ़ाकर और श्रीमद्भागवत गीता भेंटकर उनका सम्मान किया गया। कुलरिया को सम्मान करने वालों में एडवोकेट बजरंग छींपा,सनातन धर्म रक्षा समिति बीकानेर के संस्थापक सुरेन्द्र सिंह राजपुरोहित,गोपाल भादाणी,यज्ञाचार्य पंडित सिद्धार्थ पुरोहित आदि थे।
विशाल हिन्दू धर्म सभा 28 को
सिलवा के मूलवास स्थित नरसी विला में ब्रह्मलीन संत दुलारामजी के फलसे में 28 फरवरी शनिवार को विशाल हिंदू धर्म सभा होगी। धर्मसभा साध्वी ऋतंभरा के सान्निध्य में होगी। हिन्दू धर्म सभा में नोखा तहसील के गांवों,नरसी विला के आस पास क्षेत्रों सहित राजस्थान से हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे।हिन्दू धर्म सभा की तैयारियां सिलवा मूलवास स्थित नरसी विला में शुरू हो चुकी है।
