तहलका न्यूज,बीकानेर। ग्रेड पे 4200,समय पर डीपीसी,पैरा मेडिकल भर्ती सही तो पांच सूत्री मांगों को लेकर अखिल राजस्थान लेबोरेट्री टेक्नीशियन कर्मचारी संघ की ओर से जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर के माध्यम मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया। प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों का रोष है कि हरियाणा उत्तराखंड पश्चिम बंगाल सहित अनेक राज्यों में राजस्थान से कम शैक्षणिक प्रशैक्षणिक योग्यता की बावजूद ग्रेड पे 4200 से मिल रही है। जबकि राजस्थान में ग्रेड पे 2800 ही मिल रहा है। यही नहीं लेबोरेट्री टैक्निशियन संवर्ग की स्टाफिंग पैटर्न को भी संशोधित करने की मांग करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री निशुल्क जांच,आयुष्मान भारत  योजनाओ के चलते जाँच कार्य एवं जाँचो की संख्या बढ़ चुकी है जब की स्टाफिंग पैटर्न आज भी सत्तरह साल पुराना चल रहा है नया पैटर्न लागू होने से कर्मचारियों की सख्या पदोन्नति के अवसर व कार्मिक की कार्यकुशलता में वृद्धि होगी। मांग पत्र में संवर्ग के कार्मिकों को डीपीसी.के स्थान पर डीएसीपी.लागू कर समय वह पदोन्नति सुनिश्चित की जाने की मांग की। प्रदर्शन करने वालों में प्रदेश उपाध्यक्ष इदरीश जोईया,जिला कार्यकारिणी के राजकुमार व्यास,सुधीर सेतिया,जगदीश शर्मा,अजय शर्मा ,विनायक शंकर परिहार,मोहन व्यास,रवि तंवर,विकास मोदी,प्रियंका,गायत्री,वर्षा,चंचल,किरण देपन सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी मौजूद रहे।