तहलका न्यूज,बीकानेर। विश्वकर्मा नाट्य संगीत कला संस्थान बीकानेर का आगामी कार्यक्रम 12 अक्टूबर की शाम को स्थानीय टाउन हॉल में लाखों तारे आसमान में एक मगर ढूंढे ना मिला के गीत संगीत सदाबहार फिल्मी गीतों का कार्यक्रम के पोस्टर विमोचन का आज गुरुवार की शाम को भजन गायक कलाकार नारायण बिहाणी के निवास स्थान पर किया गया।इस अवसर पर सखा संगम के अध्यक्ष  एन.डी.रंगा व बीकानेर दवा मेडिकल संगठन के सचिव किशन जोशी,नारायण बिहाणी तथा संस्थान के अध्यक्ष मेघराज नांगल व अन्य  गायक कलाकार रामकिशोर यादव,पवन,राधा किशन सोनी कमलकांत सोनी,अयोध्या प्रसाद शर्मा उपस्थिति रहें।संस्थान के अध्यक्ष मेघराज नांगल द्वारा बताया गया कि दिल्ली की गायिका यास्मीन खान के साथ स्थानीय गायक कलाकारों राधा कृष्ण सोनी,कमलकांत सोनी,राधेश्याम ओझा,विनोद कुमार सक्सेना,रामकिशोर यादव,मास्टर दिव्यांशु अग्रवाल,श्रीमती वीणा ओझा,विक्रम सिंह राजपूत,दीपक खत्री लक्ष्मी नारायण भाटी के साथ डुएट प्रस्तुत करेंगे तथा अनुराग नागर,सुशील पारीक,श्रीमती रितु साध,संजय मिश्रा, पवन चढ़ा,संजीव ऐरन,लक्ष्मी नारायण भाटी,कैलाश खत्री,हरि नारायण सिंह अयोध्या प्रसाद,सुनील शादी की एकल प्रस्तुति दी जाएगी।कार्यक्रम का मंच संचालक इंजीनियर कमल खान सोनी द्वारा किया जाएगा।