



तहलका न्यूज,बीकानेर। बिना सूचना ससुराल पहुंचे भगवान जगन्नाथ को आखिर शनिवार को घर लौटने पर पत्नी लक्ष्मी की नाराजगी का सामना करना ही पड़ा। नाराज पत्नी लक्ष्मी ने पति भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा और बलभद्र के घर का दरवाजा ही नहीं खोला। भगवान अपनी पत्नी की मिन्नतें करते हैं और प्रलोभन देकर मनाया।इसके बाद ही वे अपने घर में प्रवेश कर सके। भगवान जगन्नाथ के अपने घर में कदम रखते ही उनके जयकारे गूंजने लगे। इससे पहले शाम सवा पांच बजे रसिक शिरोमणि मंदिर में महाआरती हुई और इसके बाद साढ़े पांच बजे रथयात्रा रवाना हुई जो केईएम रोड,कोटगेट होते हुए अणचा बाई हॉस्पिटल के सामने स्थित जगन्नाथ मंदिर पहुंची।तो पुजारी ने आरती की। श्रद्धाुलओं ने जयकारों के साथ भगवान जगन्नाथ का अभिनंदन किया।