



तहलका न्यूज,बीकानेर।पिछले डेढ साल शहर की सफाई,फेलियर सीवर सिस्टम,सड़कें आदि की बदहाली से परेशान पूर्व पार्षद महेन्द्र बडगुजर की अगुवाई में तीर्थ स्तंभ से नगर निगम तक पैदल मार्च निकालकर निगम आयुक्त का पुतला फूंका गया। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि आगामी दस दिनों के भीतर शहर की समस्याओं के त्रस्त लोगों की सुनवाई नहीं की गई तो निगम के मुख्य गेट पर तालाबंदी कर विरोध जताया जाएगा। साथ आरोप लगाया है कि शहर में पड़ी गंदगी और क्षतिग्रस्त सड़कें आमजन के लिये जी का जंजाल बन चुके है। सीवरेज मा होने से फैला गंदला पानी लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर डाल रहा है। अगर ये व्यवस्था नहीं सुधरी तो निगम व बीडीए को इसका भुगतान भुगतना पड़ेगा। बडगुजर ने कहा कि वे प्रत्येक वार्ड में जाकर हस्ताक्षर अभियान चलाएंगे। साथ ही शहर के दोनों विधायकों को ज्ञापन भी भेजा है। जिसमें शहर की समस्याओं को दुरूस्त करने के लिये अपनी नींद खोलने का आग्रह किया गया है।