तहलका न्यूज,बीकानेर।शहर के सदर थाना इलाके में रविवार रात उस समय अफरा तफरी मच गई।जब दो पक्षों में जमकर लाठियां बरसाई और एक दूसरे पर पत्थरबाजी की।लोगों के अनुसार पब्लिक पार्क क्षेत्र में रहने वाले खानाबदोश परिवारों के बीच किसी बात को लेकर विवाद शुरू हुआ,जो देखते ही देखते हिंसक झगड़े में तब्दील हो गया। दोनों गुटों के लोग हाथों में लाठियां लेकर एक-दूसरे पर हमला करने लगे।बता दे कि ये झगड़ा एसपी आवास से महज 100 मीटर दूरी पर हुआ है।झगड़े के दौरान करीब आधे घंटे तक अफरा तफरी मची रही।मारपीट के दौरान एक युवक के सिर पर लाठी लग गई,जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया। झगड़े में कई अन्य लोगों को भी हल्की-फुल्की चोटें आई हैं।

बचाव में आए लोगों पर भी हमला
स्थानीय लोगों ने जब बीच-बचाव करने की कोशिश की तो हमलावरों ने उन पर भी लाठियों से हमला कर दिया। इससे मौके पर मौजूद लोगों में और ज्यादा डर का माहौल बन गया।घटना के दौरान मारपीट करने वालों में महिलाएं भी शामिल थीं। उनके हाथों में भी लाठियां थीं और वे भी एक-दूसरे पर हमला करती नजर आईं।

दैनिक मजदूरी करने वाले परिवार
बताया जा रहा है कि झगड़े में शामिल दो-तीन खानाबदोश परिवार दिन में इसी इलाके में गुब्बारे बेचने, ट्रैफिक प्वाइंट्स पर गाडिय़ों के शीशे साफ कर रुपए लेने जैसे काम करते हैं।आपसी रंजिश या किसी विवाद के चलते यह झगड़ा हुआ,इसकी जांच की जा रही है।

पुलिस ने संभाला मोर्चा,सभी हिरासत में
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात पर काबू पाया। झगड़े में शामिल सभी लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

अवांछित लोग रहते हैं पब्लिक पार्क में
रात के समय कई लोग घूमते रहते हैं। यहां तक कि कई लोग रात में यहीं पर सोते हैं। सुबह भीख मांगने और ट्रैफिक प्वाइंट पर खड़े रहने वाले भी रात को इसी पब्लिक पार्क को अपना आशियाना बना चुके हैं जबकि इनके लिए प्रशासन ने आवास भी बना रखे हैं।