तहलका न्यूज,बीकानेर।पुष्करणा स्टेडियम में चले रहे पुष्करणा चैलेंज कप क्रिकेट प्रतियोगिता के सातवें दिन दो क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए।मैच का उद्घाटन पंचाग कर्ता पंडित अशोक ओझा,पत्रकार जय नारायण बिस्सा,सुमित व्यास,मनोज व्यास विक्टोरियस, पीयूष हर्ष आरइएसस्कूल,पूर्व पार्षद गिरिराज जोशी,चंद्र पुष्करणा,भाटिया महाराज,श्री लाल भादानी ओर महेंद्र व्यास ने किया।पहले मैच में दोस्ती इलेवन ने टॉस जीतकर 16 ओवर में 103 रन 7 विकेट गवा कर बनाए।जवाब में लटियाल क्लब फलोदी ने 15.5 ओवर में 104 रन 8 विकेट खोकर बना लिए। इस प्रकार लटियाल क्लब फलोदी 2 विकेट से जीता। इस मैच में मैंन ऑफ द मैच गोवर्धन पुरोहित को दिया गया।दूसरा मैच पुष्करणा एकेडमी ओर बी जी सी सीनियर के बीच खेला गया।पुष्करणा एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में दो विकेट खोकर 198 रन बनाए,जिसके जवाब में बी जी सी सीनियर ने 16 ओवर में 6 विकेट गवा कर 116 रन ही बनाए।इस प्रकार पुष्करणा एकेडमी ने 82 रनों से मैच जीत लिया।इस मैच में मैन ऑफ़ द शरद जोशी को दिया गया।पुखराज भादानी ने सभी का आभार प्रकट किया और संचालन किया।