




तहलका न्यूज़,बीकानेर | रोटरी क्लब बीकानेर आध्या ने पूरे राजस्थान राज्य में अपनी तरह की पहली अनोखी पहल करते हुए ‘वॉटर बेल इनिशिएटिव’ की शुरुआत की। इस अभियान का उद्देश्य विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों में नियमित समय पर पानी पीने की आदत विकसित करना है, जिससे वे स्वस्थ और ऊर्जावान बने रहें।इस सराहनीय कार्यक्रम का शुभारंभ पीडीजी अनिल जी माहेश्वरी, पीडीजी राजेश जी चूरा, रोटेरियन शशि मोहन जी मुंद्रा एवं एजी निशिता सुराणा की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ।विद्यालय की प्रधानाचार्य मंजूबाला जी, कार्यक्रम अधिकारी विष्णु जोशी जी तथा प्रमोद शर्मा जी (मंच संचालन एवं सहयोग) ने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।कार्यक्रम में 325 से अधिक छात्राएं उपस्थित रहीं और सभी को पानी पीने की आदत को बढ़ावा देने के लिए सुंदर वॉटर बॉटल्स वितरित की गईं। बच्चों ने इस अनूठी पहल को बड़े उत्साह के साथ अपनाया।
क्लब अध्यक्ष प्रियंका बैद ने कहा,
“स्वस्थ जीवनशैली की नींव बचपन में ही रखी जाती है। यह वॉटर बेल पहल बच्चों को समय पर पानी पीने की आदत सिखाकर उन्हें बेहतर स्वास्थ्य की ओर ले जाएगी।यह पहल माननीय बीकानेर कलेक्टर श्रीमती नम्रता विष्णी जी के नेतृत्व, अनुमोदन और प्रोत्साहन के बिना संभव नहीं थी। साथ ही, हमें सीडीईओ बीकानेर श्री महेन्द्र कुमार शर्मा जी के मार्गदर्शन और समर्थन ने भी प्रेरित किया। हम उनके आभारी हैं।”क्लब सचिव तनु मेहता ने भी विचार साझा करते हुए कहा,“छोटे प्रयास बड़े बदलाव लाते हैं। यह पहल बच्चों की भलाई के लिए हमारा एक सकारात्मक कदम है।इस अवसर पर क्लब की सक्रिय सदस्याएं कोषाध्यक्ष सुषमा मोहता, सीमा गट्टानी, शीला सांखला , डॉ. अनुराधा चांडक, जागृति बोथरा, विनिता सावनसुखा, भारती गहलोत, देविका गहलोत, उर्मिला बजाज और माया चांडक उपस्थित रहीं, जिनकी सहभागिता से कार्यक्रम और भी प्रभावी बना।रोटरी क्लब बीकानेर आध्या समाज सेवा की अपनी प्रतिबद्धता के साथ आगे भी ऐसी अभिनव पहलों से सकारात्मक परिवर्तन लाने हेतु प्रयासरत रहेगा।