तहलका न्यूज,बीकानेर।शहर के ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व वाले लक्ष्मीनाथ मंदिर पार्क में 2 माह पूर्व गिरी दीवार अब तक जस की तस पड़ी हुई है।दीवार टूटे हुए 2 माह से अधिक समय बीत चुका है,लेकिन संबंधित विभाग और जनप्रतिनिधियों की ओर से अब तक किसी भी प्रकार की मरम्मत कार्यवाही शुरू नहीं की गई है। टूटी दीवार जलदाय विभाग की पानी की टंकी के पास वाले हिस्से में स्थित थी। दीवार गिरने के साथ ही आसपास की जमीन भी धीरे-धीरे धंसने लगी है।पानी के रिसाव के चलते यह धंसान अब और तेज़ हो रही है।
दीवार गिरने के दौरान कई पेड़ जड़ों सहित उखड़ गए, जिससे पार्क की हरियाली को भी नुकसान पहुंचा है।इस क्षेत्र का लक्ष्मीनाथ भ्रमण पथ रोजाना सैकड़ों श्रद्धालुओं और सैर करने वालों के लिए प्रिय स्थल है,ऐसे में दीवार का यूं ही टूटा रहना किसी भी समय बड़े हादसे का कारण बन सकता है।पार्क की मरम्मत और सुरक्षा को लेकर भ्रमण पथ समिति के सदस्यों ने विधायक जेठानंद व्यास को भी इस संबंध में जानकारी दी थी और दीवार की शीघ्र मरम्मत की मांग रखी थी,परंतु अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। विधायक से मांग की है कि गिर चुकी दीवार की तत्काल मरम्मत करवाकर आसपास की कमजोर दीवारों का भी निरीक्षण किया जाए,ताकि भविष्य में किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके।