तहलका न्यूज,बीकानेर। मतगणना केंद्रों पर न किसी की नेतागिरी चलेगी न अफसरी। आयोग के निर्देशानुसार, रिटर्निंग अधिकारी किसी भी राजनीतिक व्यक्ति, मंत्री या वरिष्ठ अधिकारी से निर्देश प्राप्त नहीं करेंगे और न ही किसी तरह का पक्षपात करेंगे। मतगणना स्थल में प्रवेश के लिए वैध प्राधिकार-पत्र होने के बावजूद यदि आरओ को मतगणना हॉल में किसी व्यक्ति की उपस्थिति के बारे में उचित संदेह है,तो वह उसकी तलाशी ले सकेगा। किसी भी व्यक्ति को बिना अनुमति के कमरे में प्रवेश करने या छोडऩे की अनुमति नहीं दी जाएगी।सभी मतगणना स्थलों पर त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था होगी। सुरक्षा घेरे का पहला स्तर मतगणना परिसर और परिसर के चारों ओर 100 मीटर की परिधि से शुरू होगा, द्वितीय स्तर और मध्य घेरा मतगणना परिसर के गेट पर होगा। इसका संचालन सशस्त्र पुलिस की ओर से किया जाएगा। तीसरा स्तर और सबसे भीतरी घेरा मतगणना हॉल के दरवाजे पर होगा। इसका संचालन केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की ओर से किया जाएगा।
143 टेबलों पर की जाएगी मतगणना
जिला निर्वाचन अधिकारी नम्रता वृष्णि के अनुसार संसदीय क्षेत्र के मतों की गणना 18 कक्षों में होगी। प्रत्येक विस अनुसार 14 -14 टेबलों पर होगी। वहीं ईटीपीबीएस मतों की गणना 9 टेबलों पर और पोस्टल बैलेट की गणना 20 टेबलों पर की जाएगी। लोस क्षेत्र के सभी मतों की गणना कुल 143 टेबलों पर होगी। 18 कक्षों में मतगणना का काम होगा।अनूपगढ़, बीकानेर पश्चिम, बीकानेर पूर्व के संग्रहण और मतगणना हॉल महाविद्यालय के भू-तल पर हैं तथा खाजूवाला, कोलायत, लूणकरणसर, श्रीडूंगरगढ़, नोखा का गणन कक्ष भवन के प्रथम तल पर बनाया गया है। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए दो मतगणना हॉल बनाए गए हैं, जिनमें सहायक रिटर्निग अधिकारी बैठेंगे। समस्त लोकसभा क्षेत्र के ईटीपीबीएस की गणना कमरा संख्या 6 में की जाएगी। समस्त लोकसभा क्षेत्र के पोस्टल बैलट की गणना लाइब्रेरी कक्ष में संपादित करवाई जाएगी। मतगणना के दौरान गणना पर्यवेक्षक, गणना सहायक आदि भी टेबलवार उपस्थित रहेंगे। संसदीय क्षेत्र में शामिल अनूपगढ़ विधानसभा क्षेत्र के मतों की गणना कक्ष संख्या 39 व 40 में, खाजूवाला के मतों की गणना क क्ष संख्या 120 व 121 में, बीकानेर पश्चिम के मतों की गणना कक्ष संख्या 24 व 27 में, बीकानेर पूर्व के मतों की गणना 20 व 22 में, कोलायत के मतों की गणना कक्ष संख्या 108 व 110 में, लूणकरनसर के मतों की गणना कक्ष संख्या 124 व 125 में, श्रीडूंगरगढ़ के मतों की गणना कक्ष संख्या 105 व 107 में, नोखा विधानसभा के मतों की गणना कक्ष संख्या 113 व 117 में होगी।