



तहलका न्यूज,बीकानेर। तीन सौ करोड़ के फर्जीवाड़े के उजागर होने के बाद अब बीकानेर विकास प्राधिकरण ने अवैध निर्माण को लेकर गंभीरता दिखाने का प्रयास किया है। जिसके चलते आबकारी विभाग के साथ मिलकर शहर के पॉश एरिया में एक शराब की दुकान को सीज किया है। सीज का कारण अवैध निर्माण को बताया गया है। सुबह सचिव कुलराज मीणा,आबकारी अधिकारी संतोष कुमार,सदर थानाधिकारी मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। शराबगढ़ नामक शराब के ठेके पर अचानक हुई इस कार्रवाई को देखने के लिये भारी भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंचे पूर्व पार्षद मनोज विश्नोई ने कार्रवाई का विरोध जताया कि ठेका संचालक को बुधवार शाम 4 बजे नोटिस जारी किया गया और सुबह कार्यवाही कर दी गई। नोटिस के 24 घंटे के भीतर आनन फानन में इस प्रकार की कार्रवाई से ठेका संचालक को अपनी सफाई पेश करने का कोई मौका नहीं दिया गया। जबकि नगर विकास न्यास की ओर से इस भूमि मालिक को पट्टा जारी किया हुआ है। जबकि ठेका संचालक को आबकारी विभाग ने लाईसेंस भी जारी कर रखा है। उसके बाद भी ठेका संचालक को अपने कागजात पेश करने का मौका नहीं देना न्याय संगत नहीं है।
जब बिल्डिग़ बनी,उस समय क्यों नहीं संभाला
यहां खड़े लोगों का कहना था कि इसे अवैध निर्माण की आड़ में रोका जा रहा है। जबकि यह बिल्डिग़ जब बनी उस समय बीडीए के अधिकारी व क र्मचारी कहां गये थे। उस समय इसके निर्माण कार्य को रोका जाना चाहिए था। अब इस प्रकार की कार्रवाई किसी न किसी दबाव में होना प्रतीत हो रहा है।
पूर्व पार्षद विश्नोई ने जताया विरोध
मौके पर पहुंचे पूर्व पार्षद मनोज विश्नोई ने ठेकेदार को कितना नुकसान हो रहा है। एक दिन में लाख रूपये का नुकसान हो रहा है। विश्नोई ने अधिकारी को कहा कि आपकी महीने की सैलेरी नहीं बने तो आपका पेट नहीं जलता क्या। तो फिर इन ठेकेदारों को तो कितना नुकसान हो रहा है। वहां मौजूद ठेकेदार ने बताया कि पांच करोड़ 65 लाख में ली ये दुकान ली थी। जिसमें 25 करोड़ का माल पड़ा है।
राजनेता के इशारे पर कार्रवाई
अंदरखाने की बात सामने आ रही है कि किसी भाजपा के प्रभावशाली राजनेता के इशारे पर जयपुर से यह कार्रवाई की गई है। जिसके चलते बीडीए अधिकारियों व आबकारी विभाग के अधिकारियों ने आनन फानन में इस कार्रवाई को नोटिस जारी करने के 24 घंटे के अन्तराल में अंजाम दिया है। जो भी चर्चा का विषय बना हुआ है।