
तहलका न्यूज,बीकानेर।राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय में लोक प्रशासन एवं वूमेन सेल के संयुक्त तत्वाधान में महिला सुरक्षा अधिकार व महिला सशक्तिकरण विषय पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया।जिसमें मुख्य वक्ता एडवोकेट सुनीता अरोड़ा रही।कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के वंदन से की गई।इसके पश्चात लोक प्रशासन विभाग की विभागाध्यक्ष व वूमेन सेल की कन्वीनर डॉ.अच्छन राठौर ने फूल माला पहनाकर एडवोकेट सुनीता अरोड़ा का स्वागत व अभिनंदन किया। प्राचार्य प्रो.नवदीप सिंह बैंस ने अपने स्वागत भाषण में महिला सशक्तिकरण का महत्व बताते हुए छात्राओं को कहा कि उनके सशक्तिकरण की पहली सीढ़ी आर्थिक सशक्तिकरण है,अतः उन्हें अपने करियर को सर्वोच्च प्राथमिकता देनी चाहिए। इसके पश्चात एडवोकेट सुनीता अरोड़ा ने अपने व्याख्यान में महिलाओं की व्यक्तिगत सुरक्षा से जुड़े अनेक कानूनी प्रावधानों जैसे मातृत्व अवकाश का अधिकार,ए.आई. द्वारा बनाई गई फर्जी तस्वीरों के विरुद्ध कानूनी उपाय,महिलाओं के संपत्ति में अधिकार और विवाह से जुड़े कानूनी संरक्षण व घरेलू हिंसा से संरक्षण कानून और पीड़ित महिलाओं के लिए उपलब्ध सहायता पर विस्तृत व्याख्यान दिया। साथ ही उन्होंने छात्राओं के विभिन्न प्रश्नों के जवाब भी दिए।कार्यक्रम के अंत में प्रोफेसर अच्छन राठौर ने धन्यवाद प्रस्ताव ज्ञापित करते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि छात्राएं इन तमाम प्रावधानों के प्रति जागरूकता रखेंगी,साथ ही जब आवश्यकता होगी तो वह इस सहायता का उपयोग भी कर सकेंगी।कार्यक्रम में वरिष्ठ संकाय सदस्य प्रोफेसर नूरजहां,सीमा व्यास,स्नेहलता चौधरी तथा लोक प्रशासन विभाग से अमृता सिंह व आशुतोष सोनी उपस्थित रहे।
