तहलका न्यूज,बीकानेर।जिले के बज्जू थाना इलाके में लिव इन में रह रहे प्रेमी-प्रेमिका ने फंदा लगाकर जान दे दी। युवती की शादी कहीं और तय हो गई थी। ऐसे में, दोनों पर दबाव बनाया जा रहा था, इसके चलते दोनों ने घर के कमरे में फंदा लगा लिया। देर रात कमरे से तेज आवाज में गाने चलने की आवाज आ रही थी,तब परिजनों को इसका पता चला।बज्जू थानाधिकारी जगदीश प्रसाद ने बताया- प्रकाश (21) और करिश्मा (20) ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। सुबह परिजनों ने मामले की जानकारी दी तो शवों को फंदे से उतारकर अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल मेडिकल बोर्ड से बज्जू उप जिला चिकित्सालय में दोनों के शवों का पोस्टमार्टम करवाया गया है।

पुलिस के आने से पहले शव फंदे से उतारे

थानाधिकारी ने बताया- दोनों जोगी कालबेलिया समाज के हैं और जुलाई से साथ में रह रहे हैं। इससे पहले दोनों कहीं और रहते थे।थानाधिकारी के अनुसार,जब तक पुलिस पहुंची तब तक शवों को फंदे से नीचे उतारा जा चुका था। ऐसे में,FSL टीम को जांच के लिए बुलाया गया। जहां से FSL की टीम ने सबूत जुटाएं हैं।पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही आगे की कानूनी कार्रवाई तय की जाएगी।पूरे मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए हर पहलू की जांच की जा रही है। दोनों के परिजनों ने लिखित रिपोर्ट पुलिस को दी है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।

युवती पर शादी का दबाव बना रहे थे परिजन

परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, करिश्मा का रिश्ता किसी अन्य युवक के साथ तय हो गया था।ऐसे में,वह किसी और से शादी नहीं करना चाहती थी। करिश्मा पर उसके परिवार की ओर से लगातार दबाव बनाया जा रहा था। ऐसे में,प्रकाश और करिश्मा ने अपनी जान दे दी। हालांकि,पुलिस अपने स्तर पर परिजनों से पूछताछ कर मामले की जानकारी जुटा रही है।

फोन पर म्यूजिक बजाया और जान दे दी

जानकारी के अनुसार,शनिवार रात प्रकाश के माता-पिता घर में ही दूसरे कमरे में सो रहे थे। वहीं प्रकाश और करिश्मा भी घर के पास वाले कमरे में सो रहे थे। इसी दौरान देर रात कमरे से मोबाइल पर गाने चलाए जाने की आवाज आने लगी। परिजनों ने सोचा कि दोनों गाने सुन रहे हैं। ऐसे में,मोबाइल पर गाने की आवाज तेज होने के चलते किसी को अंदाजा नहीं लग पाया कि दोनों अंदर सुसाइड करने की तैयारी में हैं। रात में भी परिजनों ने दरवाजा खटखटा कर पूछताछ करने की कोशिश की थी। लेकिन,कोई जवाब नहीं आया। इसके बाद सुबह जब उन्हें उठाने के लिए दरवाजा खटखटाया तो दोनों फंदे पर लटके मिले।