तहलका न्यूज,बीकानेर।राजस्थानी युवा समिति द्वारा बीकानेर के प्रसिद्ध राजस्थानी कलमकार और पूर्व सचिव,राजस्थानी भाषा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी, बीकानेर के डॉ सत्य प्रकाश आचार्य को सत्र 2024 -25 का एल पी टेस्सीटोरी राजस्थानी सेवा सम्मान से सम्मानित किया जाएगा ।राजस्थानी युवा समिति के बीकानेर संभाग प्रभारी राम अवतार उपाध्याय ने बताया की युवा समिति द्वारा सत्र 2023 -24 का एल पी टेसिटोरी राजस्थानी सेवा सम्मान डॉ मेघना शर्मा को व सत्र 2024 -25 में ये सम्मान राजस्थानी के लिए उत्कृष्ट कार्य करने पर डॉ सत्य प्रकाश आचार्य को मिलेगा ।