









तहलका न्यूज,बीकानेर। साल का आखिरी चंद्रग्रहण यानी साल 2025 में अंतिम चंद्र ग्रहण 7 सितंबर को लगने वाला है। बताया जा रहा है कि यह ग्रहण पूर्ण चंद्र ग्रहण होगा।बताया जा रहा है कि 7 सितंबर को लगने वाला चंद्र ग्रहण काफी लंबा होने वाला है। यह कुल 82 मिनट का होगा। यह 7 सितंबर को पूर्णिमा के दिन लगेगा। यह रात में शुरू होगा और दूसरे दिन 8 सितंबर की देर शाम को खत्म होगा।
भारत में दिखेगा चंद्र ग्रहण सूतक काल मान्य
पं राजेन्द्र किराडू के अनुसार 7 सितंबर को लगने वाला साल का आखिरी चंद्र ग्रहण भारत के कई भागों में दिखने वाला है। यह भारत सहित एशिया,यूरोप,आस्ट्रेलिया,अफ्रीका,अंटार्कटिक एवं हिन्द महासागर में भी दिखाई देगा। ग्रहण का स्पर्श रात्रि 9 बजकर 57 मिनट पर होगा और मोक्ष(ग्रहण समाप्ति)रात्रि एक बजकर 27 मिनट पर होगा। यानी यह 82 घंटे चलेगा।किराडू ने बताया कि यह ग्रहण पूर्वाभाद्रपदा नक्षत्र एवं कुंभ राशि के समय घटित हो रहा है। अत:पूर्वाभाद्रपदा नक्षत्र एवं कुंभ राशि के लिये अशुभ व कष्टप्रद रहेगा।
अन्य राशियों पर ये रहेगा फल
पं किराडू ने बताया कि मेघ राशि के लिये सुखद-लाभकारी,वृषभ-सुखदायी,मिथुन-कष्टप्रद,कर्क-ग्रह पीड़ा कारक,सिंह-मानसिक चिंता,कन्या राशि के लिये विकासप्रद-सुखद,तुला-प्रवास चिन्तन-चिंता कारक,वृश्चिक-अपवाद,चिंता,कष्टप्रद,धनु राशि के लिये धन लाभदायक,मकर राशि के लिये अपव्यय-धनहानि,कुंभ-हानिकारक,मीन राशि के आर्थिक नुकसान।
ये करें जतन
उन्होंने बताया कि नेष्ट राशि वालों को ईश्वर का चिंतन,इष्ट देव की उपासना यथोचित दान-पुण्य करना चाहिए। ग्रहण मोक्ष बाद पुण्य तीर्थ स्थलों पर स्नान कर दान करें।