तहलका न्यूज,बीकानेर। मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के नये अध्यक्ष का फैसला कल होगा। इसके लिये सुबह 8 बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। वहीं शाम 6 बजे बाद मतगणना के पश्चात परिणाम की घोषणा की जाएगी। नये अध्यक्ष के निर्वाचन के लिये दस हजार आठ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त रमेश कुमार सोनी ने बताया कि जाट धर्मशाला एवं तेरापंथ भवन को मतदान स्थल बनाया गया है। इसके अलावा चुनाव संचालन कमेटी का गठन भी किया गया है। जिसमें जाट धर्मशाला के मुख्य प्रभारी के तौर पर राम कड़ेल,सह प्रभारी कृष्ण कुमार डावर,श्रवण कुकरा एवं विवाद निस्तारण कमेटी के तौर पर विधि सलाहकार एडवोकेट अनिल सोनी व विजय राज डांवर और मांगीलाल कुकरा को सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार मतदान स्थल तेरापंथ भवन के लिए पुखराज बुटन को मुख्य प्रभारी,जय दयाल कुक रा एवं राधेश्याम कड़ेल को सह प्रभारी, विवाद निस्तारण कमेटी के रूप में विधि सलाहकार धनराज भूण,अध्यक्ष भंवर लाल लावट व राजेश बूटण को नियुक्त किया गया है। रिटर्निंग अधिकारी राजकुमार नारनोली ने मतदान को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि निष्पक्ष मतदान के लिए उन्हीं मतदाताओं को मतदान करने का अधिकार दिया जाएगा जिनका नाम सदस्यता फॉर्म भरने के पश्चात मतदाता सूची में है एवं वैध फोटो युक्त पहचान पत्र तथा अन्य निवास स्थान से संबंधित निर्धारित दस्तावेज एवम सदस्यता फॉर्म की काउंटर पर्ची साथ लेकर आने पर ही मतदान करने का अधिकार दिया जाएगा। अन्य किसी भी व्यक्ति को मतदान का अधिकार नहीं दिया जाएगा।वही चुनाव कमेटी द्वारा मतदान सामग्री संबंधित अधिकारियों को वितरित कर दी गई है और सभी प्रत्याशियों के पोलिंग एजेंट की सूची भी जारी कर दी गई है। वही आज चुनाव कमेटी के सदस्यों एवम दोनों प्रत्याशी मनीष लांबा और हुकमाराम सोनी ने सीओ सिटी पवन भदौरिया, सीओ गंगाशहर मुकेश सोनी ,नयाशहर थाना प्रभारी वेदपाल शिवरान के साथ बैठक कर शांति पूर्वक मतदान करवाने का संकल्प लिया और दोनों मतदान दलों की सुरक्षा व्यवस्था गंगाशहर सीओ मुकेश सोनी के नियंत्रण में रहेगी। सचिव कैलाश डावर ने बताया कि रानीबाजार में स्थित स्वर्णकार भवन में मतगणना की जाकर चुनाव परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।

स्तरहीन प्रचार के समाज में विचलन के हालात
उधर दो प्रमुख प्रत्याशी मनीष लांबा और हुकमाराम सोनी पर समाज के वयोवृद्व लोगों ने स्तरहीन चुनाव प्रचार का सहारा लेने पर चिंता जताई है। अपना नाम न छापने की शर्ते पर लोगों ने बताया कि समाज इस बात को लेकर विचलित है कि समाज का प्रतिनिधित्व करने वाला अगर स्तरहीन बातें करें तो यह उचित नहीं है। बताया जा रहा है कि इन दोनों का एक ऑडियो वायरल हुआ है। जिसमें दोनों एक दूसरे के खिलाफ आग उगलते नजर आ रहे है और निम्न स्तर की बात कर रहे है। लोगों का कहना है कि इस तरह चुनाव जीतने के लिये ओछे हथकंडे अपना दुखद है।

दोनों प्रमुख दावेदारों पर पार्टियों से प्रभावित होने का आरोप
उधर समाज के युवाओं ने आरोप लगाया है कि लांबा व कांटा दोनों प्रमुख पार्टियों से प्रभावित होकर समाज में बिखराव लाने का प्रयास कर रहे है। जीत के लिये एक प्रत्याशी कांग्रेस और दूसरा भाजपा विचारधारा से प्रभावित होने के कारण भी समाज दो धड़ों में बंट गया है। बुजुर्गों का कहना है कि समाज के चुनाव में इस तरह पार्टी बाजी करना शुभ संकेत नहीं है।