तहलका न्यूज,बीकानेर। जांगिड़ समाज की होनहार देवयानी शर्मा के आरजेएस बनने पर अखिल भारतीय जांगिड महासभा की ओर से स्वागत सत्कार किया गया। महासभा के अध्यक्ष भंवरलाल जांगिड़ की अगुवाई में समाज के गणमान्यों ने देवयानी को साफा पहनाकर,स्मृति चिन्ह भेंटकर अभिनंदन किया और समाज का गौरव बढ़ाने पर बधाई दी। इस दौरान गृहमंत्रालय नई दिल्ला में सीनियर अकाउंडटेंट के पद पर सेवा दे रही उनकी बहन शिवानी जांगिड़ और पिता गोपी जांगिड़ का भी स्वागत किया। इस मौके पर महासभा के डॉ अर्जुनराम जांगिड,राधाकिशन सुथार,पवन सुथार,डॉ निमेष सुथार,सुदेश,हेमन्त,नवीन जांगिड़,गंगा जांगिड़,अनुसईया जांगिड आदि ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस अवसर पर देवयानी ने कहा कि न्याय न केवल दिखना चाहिए बल्कि उसका आभास होना चाहिए। इसी ध्येय के साथ मैं काम करूंगी। ये बात कहनी है कि आरजेएस में चयनित देवयानी शर्मा का। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को पढ़ाई क ो लेकर देखा देखी नहीं करनी चाहिए। जिस विषय में वे रूचि रखते है,उसका ऐम बनाकर ही आगे बढऩा चाहिए। सफलता निश्चित उनके हाथ लगेगी। मेरिट में देवयानी शर्मा ने 26 वां स्थान प्राप्त किया है। स्टेशन रोड निवासी देवयानी के पिता गोपी जांगिड़ लैथ मशीन का काम करते हैं और मां सामान्य गृहिणी है। दसवीं-बारहवीं में अच्छे अंक हासिल क रने के बाद भी देवयानी ने कॉमर्स विषय लिया और ग्रेजुएशन के बाद एलएलबी की। देवयानी का कहना है कि उसी समय तय कर लिया था कि मुझे कोर्ट में प्रेक्टिस नहीं करनी,बल्कि ज्यूडिशियल सर्विस में जाना है। देवयानी ने अपनी सफलता के लिए गुरु जनों और मेंटोर को श्रेय दिया है।