तहलका न्यूज,बीकानेर।प्रयागराज में माघ मेला शुरू हो चुका है और लगभग डेढ़ दिनों तक चलने वाला यह मेला मिनी कुम्भ से कम नहीं है।इस पवित्र संगम स्नान अवसर पर बीकानेर से रामझरोखा कैलाशधाम आश्रम द्वारा प्रयागराज में महात्यागी नगर खालसा (बीकानेर वाले) शुरू किया गया है।राष्ट्रीय संत श्री सरजूदासजी महाराज ने बताया कि परम पूज्य श्री सियाराम जी महाराज की कृपा से पूज्य गुरुदेव रामदासजी महाराज के नेतृत्व में यह खालसा प्रयागराज के रामनन्द ‘ब मार्ग,अक्षय वट चौराहा माघ मेला स्थल पर शुरू किया गया है। प्रयागराज महाराज,महात्मादास महाराज सहित अनेक संतों ने मंगलवार को ध्वज पूजन कर खालसे का शुभारम्भ किया।1 फरवरी तक लगने वाले इस शिविर में विशेष रूप से साधु-संतों व श्रद्धालुओं के लिए निवास,भोजन व अल्पाहार की सुविधा रहेगी। बीकानेर से श्रद्धालुओं की एक ग्रुप भी शिविर में सेवाएं प्रदान कर रहा है।खालसा स्थल पर रोजाना सुबह माघ माह की कथा,हवन,पूजन आदि अनुष्ठान होंगे तथा शाम को संकीर्तन का आयोजन होगा। पौष पूर्णिमा से माघ स्नान प्रारंभ हो चुका है और संगम पर श्रद्धालु डुबकी लगाकर पुण्य अर्जित कर रहे हैं।महामंडलेश्वर श्री सरजूदास जी महाराज ने बताया कि हर साल माघ के महीने (जनवरी-फरवरी) में गंगा,यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम पर यह मेला लगता है।कल्पवास के साथ ही स्नान,दान जप-तप की महत्ता है।