तहलका न्यूज,बीकानेर। श्री माहेश्वरी महिला समिति द्वारा गणगौर पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया। महिला समिति संरक्षिका श्रीमती किरण झंवर तथा सरला लोहिया ने बताया कि स्थानीय नरसिंह भवन में आयोजित कार्यक्रम का आगाज मां गवरजा की सवारी के साथ प्रारंभ हुआ। जो बीके स्कूल से प्रारंभ होकर विभिन्न मोहल्ले से होते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंची। इस सवारी में मां गवरजा खुली जीप में विराजमान थी वहीं महिला समिति की सभी सदस्य एक जैसी साडिय़ां पहने हुए मां गवरजा के आगे ढोल तथा ताशे की धुन पर नृत्य करते हुए गणगौर के गीत गा रही थी। कार्यक्रम स्थल पहुंचने पर प्रमुख गायिका श्रीमती अरुणा ने अपनी सुरीली आवाज में माता के भजन का गणगौर के गीतों के माध्यम से स्वागत किया। वही महिलाओं ने घूमर नृत्य प्रस्तुत किया। तत्पश्चात मां गवरजा पूजा कर खोल भरने की रसम को निभाया। समिति अध्यक्ष मंजू दमानी ने मुख्य अतिथि प्रमुख समाजसेवी श्रीराम सिंगी तथा उपस्थित सभी समाज बंधुओं का अपने उद्बोधन द्वारा स्वागत एवं अभिनंदन किया। समिति की ओर से संगीत संयोजिका श्रीमती अंजू लोहिया तथा माया चांडक के नेतृत्व में लगभग 80 माहेश्वरी युवक एवं युवतियां के साथ महिला प्रतिभागियों द्वारा तैयार किया गया रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। समिति सचिव चंद्रकला कोठारी के अनुसार इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले तथा प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग देने वाले सदस्यों श्रीमती विमला देवी,सुनीता मोहता,सुजीत बिहानी,पवन कुमार राठी,श्रीमती सुषमाबिस्सा, महिला समिति प्रदेश अध्यक्ष निशा झंवर,जिला अध्यक्ष कंचन राठी के साथ मिस चांदनी दमानी का सम्मान किया।समिति कार्यकारिणी सदस्य श्रेया राठी व रेखा लोहिया ने बताया कि विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन कार्यक्रम स्थल पर किया गया। जिसमें प्रथम तीन स्थान प्राप्त कृष्णा,त्वरिता कोठारी,इशिता लोहिया,कृतिका बिहानी,वंदना कोठारी तथा सपना बगड़ी को पुरस्कार देकर सम्मानित गया। प्रदेश अध्यक्ष निशा झंवर तथा जिला अध्यक्ष कंचन राठी के मुताबिक आज के संपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए मिस चांदनी दमानी ने किया। इस अवसर पर समाज की गणमान्य समाज बंधु जुगल राठी,मूलचंद राठी,बाबूलाल मोहता,सुजीत बिहानी,पवन कुमार राठी,प्रमोद दमानी,मनमोहन लोहिया,राजेश मोहता,शशि मोहता,ओमप्रकाश करनानी, गोपीकिशन पेड़ीवाल,इंद्र कुमार चांडक,सुनील सारडा,श्याम सुंदर चांडक आदि उपस्थित रहे।