तहलका न्यूज,बीकानेर। डीएलएड प्रथम व द्धितीय वर्ष की मुख्य परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं की ओर से घोषित कार्यक्रम के तहत प्रथम वर्ष की परीक्षा 22 जनवरी से तीन फरवरी तक होगी। दोपहर 2 से पांच बजे तक आयोजित होने वाली परीक्षा का प्रथम पेपर बच्चे और बचपन का होगा। वहीं द्धितीय वर्ष की परीक्षा भी 22 जनवरी से शुरू होगी। सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक होने वाली यह परीक्षाएं दो फरवरी चल चलेगी। इनका भी पहला पेपर बच्चे और सीखना होगा।
ये होगा परीक्षा कार्यक्रम
प्रथम वर्ष
22 जनवरी बच्चे और बचपन
23 जनवरी शिक्षा के उद्देश्य ज्ञान एवं पाठ्यचर्चा
24 जनवरी भारतीय समाज और शिक्षा
25 जनवरी भाषा संज्ञान और समाज पाठ्य चर्चा के संदर्भ
29 जनवरी हिन्दी भाषा शिक्षण और प्रवीणता
30 जनवरी अंग्रेजी भाषा शिक्षण और प्रवीणता
31 जनवरी गणित शिक्षण
1 फरवरी पर्यावरण अध्ययन
2 फरवरी कला शिक्षा
3 फरवरी सूचना एवं सम्प्रेषण तकनीकी
द्धितीय वर्ष परीक्षा
22 जनवरी बच्चे और सीखना
23 जनवरी विद्यालय संस्कृति प्रबंधन और शिक्षक
24 जनवरी आधुनिक विश्व में विद्यालयी शिक्षा
25 जनवरी हिन्दी भाषा शिक्षण और प्रवीणता
29 जनवरी अंग्रेजी भाषा शिक्षण और प्रवीणता
30 जनवरी गणित शिक्षण
31 जनवरी तृतीय भाषा
1 फरवरी स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा
2 फरवरी सामाजिक विज्ञान-विज्ञान शिक्षण