तहलका न्यूज,बीकानेर। ईदुलजुहा व निर्जला एकादशी को लेकर जिले के पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने कोतवाली थाने में सीएलसी सदस्यों की बैठक ली। इस दौरान आईजी ओमप्रकाश ने सीएलजी सदस्यों से संवाद करते हुए कहा कि ईद उल अजहा और निर्जला एकादशी का त्यौहार आपसी सौहार्द से मनाया जाए। अफवाहों पर किसी भी समाज के द्वारा ध्यान नहीं दिया जाए। अफवाह फैलाने वालों की सूचना तत्काल पुलिस और प्रशासन को दें। वर्तमान समय में छोटी सी बात को लेकर आपसी टकराव पैदा हो जाता है,जिससे तनाव की स्थिति उत्पन्न होती है,इस तरह की स्थिति होने पर तत्काल पुलिस को सूचना दें और सीएलजी सदस्य भी आपस में मिल बैठकर मामले का निपटारा करें। उन्होंने कहा कि नमाज के दौरान ईदगाह और मंदिरों पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस कि ओर से माकूल इंतजाम किये जाएगें। बैठक में जिला कलक्टर नम्रता,पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम,सीओ सिटी श्रवणदास संत सहित कोतवाली,कोटगेट,नयाशहर थाने के थानाधिकारी गोपाल अग्रवाल,अब्दुल मजीद खोखर,अनवर अजमेरी,पं यज्ञप्रसाद शर्मा,आनंद बोहरा,शाकिर,बंशीलाल आचार्य,सीताराम कच्छावा,अशोक जसमतिया,पार्षद हसन अली,अकबर खादी,रामलाल हलवाई,जितेन्द्र कुमार,सलीम अली,अलीममुद्दीन जामी सहित सीएलसी के सदस्य भी मौजूद रहे।