
तहलका न्यूज,बीकानेर। रेप के मामले में 2 साल से फरार आरोपी को बीकानेर पुलिस ने जयपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपी पहचान बदलकर अलग-अलग स्थानों पर रह रहा था, जिसे मंगलवार को पुलिस ने पकड़ लिया।पुलिस के अनुसार- पीड़िता ने 28 अक्टूबर 2023 को नयाशहर थाने में रिपोर्ट दी थी। बताया था कि उसकी नाबालिग बेटी 27 अक्टूबर को स्कूल जाने का कहकर घर से निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी।परिजनों ने तलाश की,लेकिन कोई सुराग नहीं मिलने पर पुलिस में मामला दर्ज कराया गया। मामला गंभीर मानते हुए पुलिस ने जांच शुरू की।मजदूरी पुलिस महानिरीक्षक बीकानेर रेंज हेमंत शर्मा और बीकानेर एसपी कावेन्द्र सिंह सागर के निर्देश पर पुराने लंबित मामलों के निस्तारण के लिए विशेष टीम का गठन किया गया।एएसपी शहर चक्रवर्ती सिंह राठौड़ और सीओ सिटी अनुज डाल के सुपरविजन में नयाशहर थाना पुलिस ने आरोपी की तलाश तेज की।लगातार तकनीकी सहायता और मुखबिर तंत्र की मदद से आरोपी की लोकेशन ट्रेस की गई। इसके बाद 30 दिसंबर को जयपुर क्षेत्र में एक डाई फैक्ट्री में मजदूरी कर रहे आरोपी धनेश सिंह उर्फ बंटी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी नागौर जिले के जसनगर थाना क्षेत्र का रहने वाला है।
