तहलका न्यूज,बीकानेर। शहर के लालगढ़ रेलवे स्टेशन पर खड़ी गाड़ी में एक व्यक्ति का शव मिलने की सूचना से खलबली मच गई। जानकारी मिली है कि लालगढ़ रेलवे स्टेशन पर स्थित वांशिग लाइन में खड़ी अवध आसाम एक्सप्रेस गाड़ी में एक व्यक्ति के सोए होने की सूचना पर पहुंची रेलवे पुलिस ने पाया कि सोया व्यक्ति की मौत हो चुकी है। जिसके बाद खादिम खिदमतगार सोसायटी व असहाय सेवा संस्थान के हाजी जाकिर,नसीम,सोएब,राजकुमार खडग़ावत,मो जुनैद,ताहिर हुसैन,रमजान मो सत्तार व रोबिन मौके पर पहुंचे और रेलवे पुलिस की निगरानी में शव को मोर्चरी में रखवाया है।