तहलका न्यूज,बीकानेर। जिले के नाल थाना इलाके में पानी की कुंड में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है। जानकारी मिली है कि गेमना पीर रोड स्थित शांति वाटिका के सामने बने गोचर भूमि की कुंडी में किसी व्यक्ति के शव की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव की हालत व दुर्गंध को देखते हुए यह तीन चार दिन पुराना बताया जा रहा है। पुलिस ने खादिम खिदमतगार सोसायटी व असहाय सेवा संस्थान के सेवादारों सोएब,अब्दुल कयूम,राजकुमार खडग़ावत,मो जुनैद,मलंग बाबा को मौके पर बुलाकर शव को कुंड से निकलवाया और पीबीएम की मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि यह हत्या है या आत्महत्या। या फिर कोई दुर्घटना।अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है।