




तहलका न्यूज,बीकानेर। स्व दिलीप कुमार थानवी चेरिटेबल फाउण्डेशन और बीडीएसए के तत्वाधान में रेलवे ग्राउंड में चल रही अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। आयोजक धीरज थानवी ने बताया कि इनमें बूमन बॉक्स क्रि केट प्रतियोगिता,टी-10 बॉयज क्रिकेट प्रतियोगिता,बैडमिन्टन,कैरम व चैस के मुकाबले हुए। बूमन बॉक्स क्रिकेट प्रतियोगिता पहले दिन खेले गये मुक ाबलों में सादुल क्लब ने बीडीएसए,एमजीजीएस ने एवलोन,बीडीएसए ने एलएनसी को हराया। वहीं अंडर 17 टी-10 क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले दिन के मुकाबलों में रियॉन एकेडमी ने पुष्करणा अकादमी,बीडीएसए ने एमएम अकादमी को मात दी। थानवी ने बताया कि शतरंज प्रतियोगिता में 30 खिलाड़ी भाग ले रहे है। तो बैडमिन्टन में 140 खिलाड़ी दमखम दिखा रहे है। कैरम प्रतियोगिता की विजेता अंकिता मारू व उपविजेता श्रुति व्यास रही। क्रिकेट में सुरेश रावत व गौरव खत्री अम्पायर की भूमिका निभा रहे है तो बैडमिन्टन में बालमुकुन्द,बॉक्स क्रिकेट में विकास मारू,शतरंज प्रतियोगिता में उषा उपाध्याय और दीपा छींपा निर्णायक रही। इससे पहले प्रतियोगिताओं का उद्घाटन डॉ परमिन्द्र सिरोही,डॉ अमनदीप कौर,प्रो ऋचा जोशी,प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष जयनारायण बिस्सा,कर्मचारी नेता दिलीप जोशी व रेलवे के पूर्व खिलाड़ी सुनील जोशी ने किया। ये सभी प्रतियोगिता दुधिया रोशनी में खेली जा रही है।